हे भगवान! एंकर के आंसू और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ – सोशल मीडिया पर छिड़ा भावनाओं का युद्ध

भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' पर रिपोर्टिंग के दौरान पाकिस्तानी न्यूज एंकर की भावनात्मक प्रतिक्रिया की तस्वीर वायरल हो गई। गुलाबी पोशाक में रोती दिखीं एंकर ने सोशल मीडिया पर मज़ाक और बहस दोनों को हवा दे दी।

Operation Sindoor

Operation Sindoor Pakistani Anchor Reaction: भारत के ‘Operation Sindoor’ ने आतंक के ठिकानों को भले ही नेस्तनाबूद किया हो, लेकिन पाकिस्तानी मीडिया में कुछ दिल भी पिघल गए। एक्सप्रेस न्यूज़ की एक एंकर, गुलाबी पोशाक और स्कार्फ में सज-धज कर खबर पढ़ते हुए कैमरे के सामने भावनाओं से भीग गईं। उनकी लड़खड़ाती आवाज़, खुला मुंह और थमी सांस ने इस रिपोर्टिंग को न्यूज़ से इमोशनल ड्रामा में बदल दिया। सोशल मीडिया पर जैसे ही मेघ अपडेट्स ने इस पल की तस्वीर पोस्ट की, प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई – कुछ ने सहानुभूति जताई तो ज्यादातर ने मज़ाक उड़ाया। लेकिन इस एक छवि ने साफ कर दिया कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ सिर्फ सैन्य हमला नहीं, एक भावनात्मक झटका भी था।

भारतीय सेना द्वारा 7 मई की तड़के चलाए गए ‘Operation Sindoor’ में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) और बहावलपुर, मुजफ्फराबाद समेत नौ आतंकी ठिकानों पर सटीक मिसाइल हमले किए गए। यह हमला जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में किया गया था, जिसमें 26 निर्दोष नागरिक मारे गए थे। ऑपरेशन का उद्देश्य आतंक के केंद्रों को नष्ट करना था, न कि पाकिस्तानी सेना को उकसाना – यह बात भारत सरकार ने स्पष्ट रूप से कही।

Operation Sindoor पर सेना की ब्रीफिंग, ‘जवाब में नहीं.. जरूरत में किया एक्शन’ बोले विदेश सचिव

लेकिन इस पूरे घटनाक्रम में सोशल मीडिया की नजर एक पाकिस्तानी न्यूज एंकर पर जा टिकी, जो खबर पढ़ते समय भावुक हो गईं। उनकी यह तस्वीर देखते ही देखते वायरल हो गई, और उस पर बने मीम्स ने माहौल को हल्का-फुल्का कर दिया। एक यूजर ने लिखा, “ये आंसू बहुत अच्छे लग रहे हैं यार 🤣🤣🤣😆😆😭,” तो किसी ने उन्हें ‘ऑस्कर’ तक थमा दिया।

जहां एक ओर यह दृश्य कुछ लोगों को सहानुभूति भरा लगा, वहीं अन्य ने इसे पाकिस्तानी मीडिया की ‘ओवरएक्टिंग’ करार दिया। कुछ यूजर्स ने इसे उस गहरे डर की निशानी माना जो भारत के सटीक और संयमित हमले ने पैदा किया।

भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ‘भारत माता की जय’ का नारा लगाते हुए इस मिशन को ‘सार्थक और सीमित कार्रवाई’ बताया। विदेश सचिव विक्रम मिस्री, कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने मीडिया को ब्रीफिंग देकर ऑपरेशन के रणनीतिक उद्देश्य स्पष्ट किए।

इस बीच, पाकिस्तान ने बदला लेने की बात कही है लेकिन शर्त यह रखी है कि भारत अगला हमला न करे। ऐसे में, एंकर के आंसू क्या पाकिस्तानी नीति का ट्रेलर हैं या सिर्फ नाटक – यह बहस अभी जारी है।

 

Exit mobile version