गाजियाबाद: असदुद्दीन ओवैसी को गाजियाबाद में रैली करने की परमिशन नहीं मिली है। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ ओवैसी 2 जगह चुनाव प्रचार करने वाले थे। ओवैसी की तीन जगहों पर जनसभाएं होनी थी, हालांकि दो दिन पहले उन पर हुए हमले का हवाला देते हुए प्रशासन ने रैली की परमिशन नहीं दी।
गुरूवार शाम में मेरठ से लौटते वक्त ओवैसी पर दो लोगों ने जानलेवा हमला किया और उन पर फायरिंग की। इसके बाद केंद्र सरकार ने उन्हें z+ सिक्योरिटी प्रदान करने का फैसला दिया जिसे स्वीकार करने से ओवैसी ने मना कर दिया। ओवैसी ने कहा था उन्हें बुलेट प्रूफ गाड़ी और एक हथियार रखने की अनुमति मिलनी चाहिए, लेकिन सरकार की सुरक्षा नहीं लेंगे।
(उज्ज्वल चौधरी)