Meerut migration news: उत्तर प्रदेश के Meerut जिले में ग्राम प्रधान के इस्तीफे और परिवार सहित पलायन की चेतावनी से प्रशासन में हड़कंप मच गया है। मामला किठौर के मुंडाली थाना क्षेत्र के कुढला गांव का है, जहां कुछ लोगों द्वारा पाकिस्तान समर्थित नारे लगाने और गांव में दहशत फैलाने का आरोप लगाया गया है। पीड़ित ग्राम प्रधान सज्जो और उनके परिवार का कहना है कि इन नारों का विरोध करने पर आरोपियों ने जानलेवा हमला किया, लेकिन Meerut पुलिस की ओर से कार्रवाई नहीं हुई। ऐसे में ग्राम प्रधान ने न केवल अपना पद छोड़ने का ऐलान किया है, बल्कि परिवार के साथ गांव छोड़ने की तैयारी भी शुरू कर दी है।
हथियारों से हमला, गंभीर घायल हुए तीन लोग
ग्राम प्रधान के समर्थन में खड़े अजहर नामक ग्रामीण ने दो दिन पूर्व पुलिस को तहरीर दी थी कि गुरुवार रात करीब नौ बजे जब वह महबूब और मेहरबान के साथ अपने घर पर था, तभी गांव के कुछ लोग पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाते हुए वहां से गुजरे। आरोपियों में अकरम, रईसुद्दीन, फरजंद, बादशाह, मोबीस, कदीर, मौमीन, शौकीन, भुट्टो, इस्तेखार उर्फ गोलू, आसिफ, साहिल, हैदर, यूनुस, नईमुद्दीन और उसका बेटा वसीम शामिल हैं। विरोध करने पर इन लोगों ने लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर तीनों को गंभीर रूप से घायल कर दिया।
बार-बार शिकायत के बाद भी पुलिस मौन
ग्राम प्रधान सज्जो के पति आज़ाद ने आरोप लगाया कि नामजद रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और उन्हें धमका रहे हैं। उन्होंने बताया कि बीती रात भी हथियारों से लैस कुछ लोग उनके घर के सामने आकर टॉर्च मार रहे थे। इससे पहले टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान भी इन्हीं लोगों ने पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाए थे, जिसकी शिकायत पुलिस को दी गई थी।
डर से इस्तीफा, गांव छोड़ने की तैयारी
ग्राम प्रधान सज्जो ने बताया कि अब उनका परिवार खुद को गांव में असुरक्षित महसूस कर रहा है। आरोपी दबंग किस्म के हैं और किसी भी हद तक जा सकते हैं। उन्होंने डाक के जरिए जिलाधिकारी को त्याग पत्र भेज दिया है और व्यक्तिगत रूप से मिलकर इस्तीफा सौंपने की बात कही है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, तो परिवार समेत गांव छोड़ना उनकी मजबूरी बन जाएगी।
Meerut प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और शांति व्यवस्था बनाए रखने का भरोसा दिलाया है।