खबर पीलीभीत के पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र से है जहां 26 फरवरी को चरस के साथ दो लोगों को जेल भेजने के मामले में एसओजी पर डेढ़ लाख रुपये रिश्वत लेने का आरोप लगा है। एक वीडियो और ऑडियो वायरल कर आरोप रिश्वत लेने का लगाया गया है।
बता दें कि पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के शेरपुर कलां वार्ड नंबर एक निवासी अयाज खां ने बीती रात सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया। जिसमें कहा गया है कि 26 फरवरी को एसओजी इंचार्ज जगदीप मलिक ने उसके साले फसीउद्दीन और उसकी पत्नी को दो किग्रा चरस के साथ पकड़ा था।
आरोप है कि चरस की मात्रा कम दिखाने के लिए दो लाख रुपये मांगे गए थे। उसने डेढ़ लाख रुपये दिए गए। जिस पर एसओजी इंचार्ज ने 500 ग्राम चरस में उनका चालान कर दिया। वहीं शेष 50 हजार रुपये न देने पर उसको प्रताड़ित करते हुए फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी गई।
एसओजी पर अन्य जगहों से भी वसूली का आरोप लगाया गया है। इधर, वीडियो वायरल होने के बाद से अयाज खां लापता है। एसओजी प्रभारी जगदीप मलिक का कहना है कि एक युवक ने एसओजी से छुड़वाने के नाम पर डेढ़ लाख रुपये वसूल लिए थे। जानकारी जब मुझे हुई तो मैंने तीन दिन पूर्व रुपये वापस करने को कहा है। इसके बाद यह अनर्गल आरोप लगाए गए हैं।