ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, यूपी को मिली करोड़ों की सौगात

पीएम मोदी photo

लखनऊ। प्रधानमंत्री मोदी यूपी दौरे पर हैं. राजधानी लखनऊ में उन्होंने ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीसीबी-4.0) समारोह उद्घाटन किया. समारोह में लगे प्रदर्शनी का भी उन्होंने अवलोकन किया और साथ में सीएम योगी भी मौजूद थे. यूपी को वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए राजधानी लखनऊ में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी समारोह का आयोजन हो रहा है. इसका आयोजन तीन दिनों तक चलेगा.

यह भी पढ़ें- Madhya Pradesh: कांग्रेस छोड़कर कहीं नहीं जा रहे पूर्व सीएम कमलनाथ, बेटे नकुलनाथ का भी रूख साफ

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ये कहा

बता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस दौरान कहा कि, पीएम मोदी के नेतृत्व में देश सबका विकास, सबका साथ, सबका विश्वास और सबका प्रयास की भावना के साथ निरंतर आगे चल रहा है. ऐसे में समाज का कोई भी वर्ग ऐसा नहीं है कि जो समाज की प्रगति में खुद को अकेला पा रहा हो. उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी ने पिछले 10 वर्षों में भारत के विकास की इमारत की जो नींव रखी है, उससे देश की जनता को पूरा विश्वास है कि तीसरे और चौथे कार्यकाल में विकास की इमारत अपने चरम बिंदु पर होगा.

पीएम मोदी ने सूर्योदय योजना को लेकर ये कहा 

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में अपने भाषण के दौरान कहा कि, हमने पीएम सूर्योदय मुक्त बिजली योजना शुरू की है. इसके अंतर्गत 300 यूनिट फ्री मिलेगी और अतिरिक्त बिजली सरकार को भी भेजा जा सकता है. अभी ये योजना 1 करोड़ परिवारों के लिए है. इसके अलावा बैंको से बहुत सस्ता लोन मुहैया कराया जाएगा.

Exit mobile version