कानपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने से पहले कानपुर मेट्रो का काम पूरा हो चुका है। भूमिगत स्टेशन बनकर तैयार है। तैयारियां और ट्रायल पूरे हो चुके हैं। अंडर ग्राउंड रेलवे स्टेशन अब आन-बान और शान के साथ सीना ताने तैयार खड़ा है। बस इंतजार पीएम नरेंद्र मोदी का है। ज बवह 24 अप्रैल को शहर आएंगे और स्टेशन का उद्घाटन कर सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ मेट्रो में सवार होकर इसे यात्रियों को सौंप देंगे।
सेकेंड कॉरिडोर का काम पूरा
दरअसल, कानपुर में प्रथम कॉरिडोर के तहत आईआईटी कानपुर से मोतीझील तक मेट्रो का संचालन किया गया था। प्रथम कॉरिडोर का उद्घाटन प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। इस दौरान उन्होंने मेट्रो में सफर कर शहर वासियों को मेट्रो की सौगात दी थी। आईआईटी कानपुर से मोतीझील के बाद अब शहरवासियों को मेट्रो की दूसरी सौगात मिलने जा रही है। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने सेकेंड कॉरिडोर के तहत लगभग काम पूरा कर लिया है। सेकेंड कॉरिडोर में मेट्रो मोतीझील से नौबस्ता गल्लामंडी के अलावा मोतीझील से कानपुर सेंट्रल स्टेशन तक मेट्रो दौड़ेगी।
24 को आ रहे पीएम नरेंद्र मोदी
मोतीझील से कानपुर सेंट्रल स्टेशन तक अंडर ग्राउंड मेट्रो का काम पूरा हो चुका है। कानपुर में भूमिगत स्टेशन बनकर तैयार हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगामी 24 अप्रैल को कानपुर दौरा प्रस्तावित है। पीएम मोदी चुन्नीगंज, बड़ा चौराहा, नयागंज या फिर कानपुर सेंट्रल के भूमिगत मेट्रो स्टेशन से रेल को हरी झंडी दिखाएंगे। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने इसकी तैयारियां लगभग-लगभग पूरी कर ली गई है। बताया जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ मेट्रो पर सफर करेंगे।
सबसे पहले नयागंज पहुंचेंगे पीएम मोदी
मेट्रो अधिकारियों ने योजना बनाई है कि कॉरिडोर प्रथम के भूमिगत सेक्शन के शुरुआती पांचो स्टेशनों में पहली यात्री ट्रेन में 30 स्कूली बच्चों को बैठाकर रवाना किया जाए। इसी ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाएं। इसके बाद पीएम मोदी, मुख्यमंत्री योगी, मंत्रियों, वरिष्ठ अधिकारियों के साथ दूसरी ट्रेन से सफर करें। . पीएम मोदी की आगमन को देखते हुए किसी तरीके की कोई कमी न रह जाए। इसके लिए यूपीएमआरसी की ओर से स्टेशन पर सारी व्यवस्थाओं को सुसज्जित किया जा रहा है। इसमें साफ सफाई का भी विशेष ध्यान रखा गया है। पीएम मोदी जहां सबसे पहले नया गंज स्टेशन पर पहुंचेंगे, उस स्टेशन को दुल्हन की तरह सजाया गया है। स्टेशन पर लाइटिंग भी कर दी गई है।
मेट्रो का सफल ट्रायल, जानें किराया
यूपीएमआरसी जनसंपर्क विभाग के संयुक्त महाप्रबंधक पंचानन मिश्रा ने बताया कि पीएम मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए यूपीएमआरसी की ओर से सभी नए पांच अंडरग्राउंड स्टेशनों पर शुक्रवार से मेट्रो का ट्रायल रन शुरू करा दिया गया। मेट्रो को ट्रायल रन के दौरान 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से भी अधिक स्पीड से चलाकर देखा गया है। मेट्रो के अफसर का कहना था, जब यात्रियों के लिए सेवा शुरू होगी, तो मेट्रो की स्पीड को 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रखी जाएगी। बात की जाए किराए की, तो एक स्टेशन तक सफर के लिए जहां यात्रियों को 10 रुपये खर्च करने होंगे, वहीं दो स्टेशनो के लिए यह राशि 15 रुपये होगी। जबकि आईआईटी कानपुर से लेकर सेंट्रल स्टेशन तक यात्रियों को सफर करने के लिए 40 रुपये खर्च करने होंगे।
पांच मेट्रो स्टेशन बनाए गए
दूसरे फेस में तैयार अंडर ग्राउंड मेट्रो में पांच नए स्टेशन बनाए गए हैं। जिसमें चुन्नीगंज, परेड, बड़ा चौराहा, नयागंज, कानपुर सेंट्रल शामिल हैं। इन सभी स्टेशनों को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है। हर स्टेशन पर एस्केलेटर, लिफ्ट, डिजिटल सूचना बोर्ड और सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। बाहर की सजावट के लिए रंग-बिरंगी लाइट्स, फूलों की बंदनवार और वेलकम बोर्ड भी लगाए जा रहे हैं। इन पांच स्टेशनों के शुरू होने से कानपुर के दक्षिणी और मध्य इलाकों के लोगों को सीधी मेट्रो सेवा मिलेगी। इससे यात्रा आसान होगी, ट्रैफिक जाम और प्रदूषण भी कम होगा। लोगों में इस कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साह है। सभी चाहते हैं कि प्रधानमंत्री खुद आकर इस मेट्रो लाइन का उद्घाटन करें और शहर को एक नई सौगात दें।
मुख्य सचिव-डीजीपी पहुंचे कानपुर
प्रधानमंत्री के स्वागत कार्यक्रम के लिए सीएसए मैदान में तैयारी चल रही है। वहां हेलिपैड भी बनाया जा रहा है और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखी जा रही है। स्टेशन से लेकर मैदान तक सफाई और सजावट के लिए स्पेशल टीमें लगाई गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर गुरुवार को मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और डीजीपी प्रशांत कुमार भी नयागंज से रावतपुर स्टेशन तक मेट्रो की तैयारियों का जायजा लिया। दोनों अफसर उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर अरविंद मीणा समेत अन्य अधिकारियों के साथ नयागंज, बड़ा चौराहा, नवीन मार्केट, चुन्नीगंज भूमिगत मेट्रो स्टेशन से मोतीझील, लाला लाजपत से होते हुए रावतपुर एलीवेटेड स्टेशन पहुंचे। इसके बाद दोनों अधिकारी सीएसए पहुंचे। इसके बाद रैली स्थल का निरीक्षण किया।