लखनऊ ऑनलाइन डेस्क। Congress MP Rakesh Rathore arrested यूपी के सीतापुर सीट से कांग्रेस सांसद राकेश राठौर को पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गिरफ्तार कर लिया। कांग्रेस सांसद के खिलाफ एक महिला ने सनसनीखेज आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। पीड़िता का आरोप है कि कांग्रेसी नेता ने शादी का सांझा देने के साथ ही नेता बनाए जाने के नाम पर उसके साथ चार साल तक दुष्कर्म किया। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने नोटिस देकर कांग्रेस सांसद को तलब किया, पर वह हाजिर नहीं हुए। आरोपी राकेश राठौर ने हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका दाखिल की, जो खारिज हो गई थी।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, सीतापुर कोतवाली क्षेत्र की एक महिला ने 15 जनवरी को पुलिस में जाकर सांसद राकेश राठौर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था। पीड़िता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि सांसद राकेश राठौर ने उससे शादी करने और उसका राजनीतिक करियर बनाने का वादा करके पिछले चार सालों में कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया। महिला ने पुलिस को कॉल डिटेल और कॉल रिकॉर्डिंग भी मुहैया कराई थी। पुलिस ने केस दर्ज करते हुए सांसद राकेश राठौर को नोटिस देकर अपना पक्ष रखने के लिए थाने बुलाया। पर आरोपी पुलिस के सामने पेश नहीं हुए। पुलिस ने कोर्ट ने सांसद के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट हासिल कर लिया।
हाईकोर्ट ने अर्जी खारिज कर दी
गिरफ्तारी के डर से कांग्रेस सांसद राकेश राठौर ने हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में राकेश राठौर ने अग्रिम जमानत के लिए अर्जी डाली थी। जिस पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने अर्जी खारिज कर दी थी और स्पष्ट कहा था कि सरेंडर करो। याचिकाकर्ता की ओर से पेश हुए वकील ने अदालत को बताया था कि शिकायतकर्ता महिला ने यह मुकदमा 4 साल के बाद दर्ज करवाया है और उनके मुवक्किल को इस मुकदमे में झूठा फंसाया गया है। पर कोर्ट ने आरोपी के दलीलों को ठुकराते हुए उन्हें पुलिस के सामने सरेंडर करने को कहा था।
सरेंडर के लिए अदालत से समय मांगा
शिकायतकर्ता की ओर से पेश हुए वकील ने दलील दी कि कांग्रेस सांसद राकेश राठौर एक दबंग नेता हैं। जिसके डर के कारण उनकी मुवक्किल ने मुकदमा देर से दर्ज करवाया। सांसद राठौर के वकील ने सरेंडर के लिए अदालत से समय मांगा, जिस पर अदालत ने दो हफ्ते के अंदर सांसद को सेशन कोर्ट में सरेंडर करने को कहा। आरोपी राकेश राठौर ने इससे पहले सीतापुर की सेशन कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी, जिसे खारिज कर दिया गया था। इसके बाद आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
नाटकीय ढंग से हुई गिरफ्तारी
कांग्रेस सांसद को कोर्ट से राहत नहीं मिली। ऐसे में उन्हें अपनी गिरफ्तारी का डर था। गुरूवार को उन्होंने प्रेस कॉफ्रेंस रखी। मीडिया से बातचीत के दौरान पुलिस आ गई और उन्हें अपने साथ लेकर चली गई। सांसद ने अफसरों से प्रेस कॉफ्रेंस पूरी कर लेने के लिए कहा। हालांकि, पुलिस ने उनकी बात नहीं मानी। कांग्रेस नेता की गिरफ्तारी की खबर से पीड़िता बहुत खुश है। उसका कहना है कि वह हरहाल में आरोपी को कोर्ट से कड़ी से कड़ी सजा दिलवाएगी, जिससे कि कोई और सफेदपोश ऐसी गंदी करतूत करने से पहले सौ बार सोचने पर मजबूर हो।
जान से मारने की धमकी भी दी
महिला नेता ने आरोप लगाया था कि सांसद ने उससे राजनैतिक करियर बनाने और शादी का झांसा देकर 4 साल तक शारीरिक शोषण किया। शादी का दबाव बनाने पर जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़िता ने सांसद की कॉल रिकॉर्डिंग सहित कई इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य पुलिस को सौंपे थे। इसके आधार पर 17 जनवरी को कांग्रेस सांसद राकेश राठौर के खिलाफ थाना कोतवाली नगर में केस दर्ज किया गया। पीड़िता का मजिस्ट्रेट के सामने बयान कराया गया। पीड़िता ने मजिस्ट्रेट के सामने आपबीती बयां की, जिसकी मेडिकल रिपोर्ट में भी पुष्टि हुई।
कौन हैं सांसद राकेश राठौर
राकेश राठौर 2017 के चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार के रूप में सीतापुर से चुने गए थे। मई 2021 में, उनकी निजी बातचीत के कई ऑडियो क्लिप लीक हुए थे। जिसमें वे सरकार की कड़ी आलोचना कर रहे थे। खासकर कोरोना महामारी की प्रतिक्रिया पर। साथ ही पार्टी के भीतर जातिवादी रुझान की भी शिकायत कर रहे थे। राकेश राठौर ने बीजेपी को छोड़ सपा में गए। फिर कांग्रेस का दामन थामा। 2024 के लोकसभा चुनाव में राकेश राठौर ने 4 बार के सांसद राजेश वर्मा को 90 हजार वोटों के अंतर से हराकर अप्रत्याशित जीत हासिल की थी।