Kasganj News : पुलिस को फिर चुनौती…. उच्चके साइकिल से उतार ले गए दो लाख नकदी भरा थैला,तलाश मे जुटी पुलिस

Kasganj News : कासगंज में अपराधी बेखौफ होते जा रहे हैं। ताजा मामला गंजडुंडवारा का है, जहां दिनदहाड़े बाइकर्स गैंग और चोर-उच्चके बैंक से पैसा निकालने वालों को अपना....

Kasganj News : कासगंज में अपराधी बेखौफ होते जा रहे हैं। ताजा मामला गंजडुंडवारा का है, जहां दिनदहाड़े बाइकर्स गैंग और चोर-उच्चके बैंक से पैसा निकालने वालों को अपना शिकार बना रहे हैं। दरअसल, ऐसा ही एक मामला कस्बा मे घटित हुआ है। जिसमे शातिर उचक्कों ने साइकिल पर टगे नगदी भरे थैले पर हाथ साफ कर पुलिस प्रशासन को खुली चुनौती दी है। वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

कैसे दिया वारदात को अंजाम?

घटनाक्रम के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव वरेठी नगला निवासी मोहम्मद अय्यूब अपनी पत्नी के साथ स्टेट बैंक आफ इंडिया से कैश निकालने गए थे। सभी औपचारिकता पूरी कर दोनों ने अपने खाते से एक-एक लाख की रकम निकाली। अय्युब निकाली हुई कुल 2 लाख की रकम को लेकर पत्नी के साथ घर जा रहा था। जैसे ही पति-पत्नी सहावर रोड पहुंचे तो लापरवाही से साइकिल पर नकदी भरा थैला टांग दरांती खरीदने में सलूक हो गए।

कार्रवाई में जुटी पुलिस

इतने में ही पहले से नकदी उड़ाने के प्रयास में धात लगाए अज्ञात बाइक सवार उच्चके आए और नकदी भरा थैला उतार मौके से नौ दो ग्यारह हो गए। घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी खंगाल अपराधियों की शिनाख्त मे जुट गई है। सिटी इंचार्ज रविंद्र चाहर ने बताया कि सर्विलांस के माध्यम से अपराधियों को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है। नाकाबंदी कर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

Exit mobile version