Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह पर हमले की खबर का पुलिस ने किया खंडन, आत्महत्या करने आया था आरोपी

मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह पर हमले की खबर का पुलिस ने किया खंडन, आत्महत्या करने आया था आरोपी

लखनऊ: यूपी में कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के सामने एक शख्स ने सुसाइड की कोशिश की है। वह शख्स जहर और ब्लेड लेकर आया था। उसे कार्यकर्ताओं और सुरक्षा कर्मियों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था।

यह कोशिश उस वक्त हुई जब सिद्धार्थ नाथ सिंह नामांकन दाखिल करने के लिए जा रहे थे। घटना मुंडेरा ट्रांसपोर्ट नगर स्थित बीजेपी कार्यालय की बताई जा रही है। शख्स मंत्री की तरफ बढ़ा था, तब ही उसे दबोच लिया गया।

इस मामले पर पुलिस का बयान भी आया है। प्रयागराज एसएसपी अजय कुमार ने कहा कि सुसाइड की कोशिश करने वाले शख्स का नाम हिमांशू दुबे है और वह जौनपुर का रहने वाला है। पुलिस ने कहा कि युवक खुद को Sidharth Nath Singh का कार्यकर्ता बता रहा है। बताया गया कि शख्स यह कहते हुए सुनाई दिया था कि आपने मेरा काम नहीं किया इसलिए मैं अब आत्महत्या कर लूंगा। पुलिस ने उसे सिरफिरा बताया। पहले सिंह पर हमले की कोशिश की खबरें थीं, जिनको पुलिस ने गलत बताया।

बता दें कि यूपी चुनाव में बीजेपी ने मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह को प्रयागराज पश्चिम से उम्मीदवार बनाया है। इस सीट से वह दूसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं। यहां यूपी चुनाव के पांचवे चरण में 27 फरवरी को वोटिंग होनी है। साल 2017 में सिद्धार्थनाथ सिंह ने समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार ऋचा सिंह को हराया था। सिंह यूपी में कैबिनेट मंत्री होने के साथ-साथ प्रदेश सरकार के प्रवक्ता भी हैं।

Exit mobile version