Kushinagar News : जनपद के विशुनपुरा के थानेदार इन दिनों चर्चा में हैं क्योंकि एक मामले में वो मंत्री तक की नहीं सुन रहे। एक मामले में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री राजेश्वर सिंह ने स्पष्ट रुप से पीड़ित की एफआईआर दर्ज करके कार्रवाई करने के निर्देश दिए लेकिन खाकी के नशे में चूर थानेदार को इसकी कोई परवाह नहीं है और पीड़ित अभी भी इंसाफ के लिए दर दर ठोकरें खा रहा है।
गांव के दबंगों ने की थी पीडित से मारपीट
पूरा मामला विशुनपुरा थाना क्षेत्र के जंगल नौगावां का है पीड़ित उमेश गौड़ ने थानाध्यक्ष विशुनपुरा सहित क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज पुलिस अधीक्षक कुशीनगर व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री को शिकायती पत्र देकर उसके साथ हुई मारपीट की घटना में कार्रवाई की माँग की थी।पीड़ित ने शिकायती पत्र मे लिखा है कि हमारे ही गांव के कुछ दबंग ने हमें मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया अस्पताल में दवा इलाज डाक्टरी परीक्षण करा कर सूचना प्रभारी निरीक्षक विशुनपुरा को दिया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई तो क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज, पुलिस अधीक्षक सहित दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री से भी शिकायत किया लेकिन इसके बाद भी विशुनपुरा पुलिस कार्रवाई नही कर रही है ।
यह भी पढ़ें : आखिर डिम्पल यादव ने क्यों रूकवाया रोड शो, फिर ऐसा क्या कह दिया, जिसकी पूरे प्रदेश में हो रही चर्चा
अपने अफसरों की भी नहीं सुन रहे थानेदार साहब!
पीड़ित ने तमकुहीराज सीओ से भी इंसाफ की गुहार लगाई लेकिन सीओ के निर्देश पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई,तो पीड़ित ने दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री से फरियाद की मंत्री ने विशुनपुरा थानाध्यक्ष को पीड़ित के पक्ष मे त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया परन्तु अनुपालन में विशुनपुरा पुलिस फिसड्डी साबित हुई है।