Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
 सपा विधायक इरफान सोलंकी के भाई के घर पुलिस की नज़र, बेटी ने वीडियो बनाकर किया वायरल, जाने पूरा मामला

Irfan Solanki : सपा विधायक इरफान सोलंकी के भाई के घर पुलिस की नज़र, बेटी ने वीडियो बनाकर किया वायरल, जाने पूरा मामला

समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी के भाई रिजवान सोलंकी का विवादों से पुराना रिश्ता है। बता दें कि एसपी MLA के भाई पर प्लाट में आग लगाने का आरोप है। पीड़ित पक्ष ने जाजमऊ थाने में रिजवान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। बुधवार तड़के लगभग तीन बजे कई स्थानों की फोर्स ने विधायक के आवास को घेर लिय़ा था। विधायक और उनके भाई को घर के बाहर आने को कहा गया, लेकिन मौका देखकर विधायक और उनके भाई भाग गया था। वहीं इस दौरान सपा विधायक इरफान सोलंकी की बेटी ने वीडियों बनाकर वायरल किया है। ये वीडियों काफी तेजी से वायरल हो रहा हैं। जिसमें इरफान सोलंकी की बेटी बता रही है कि पुलीस बार-बार पापा को भेजने के लिए कह रही है, लेकिन इनको बोल दिया गया है कि पापा नहीं हैं। मां की तबीयत खराब है। इसके बाद भी ये लोग घर के बाहर खड़े हुए है।

जानिए क्या है पूरा मामला

कानपुर की जाजमऊ थाना क्षेत्र स्थित चिफेंस कॉलोनी में रहने वाली बेबी नाज का प्लाट है। यह प्लाट बेबी नाज के पिता का है। पिता के निधन के बाद इस प्लाट पर बेबी नाज अपनी कब्जा बता रही हैं। बेबी का परिवार प्लाट में ट्टर और छप्पर डालकर रहता है। बेबी मूलरुप से प्रयागराज की रहने वाली हैं। बेबी नाज ने बताया कि सपा विधायक इरफान सोलंकी के भाई रिजवान सोलंकी से बीते पांच वर्षों से विवाद चल रहा है। जिसका मामला न्यायालय में विचारधीन है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि रिजवान सोलंकी प्लाट खाली कराने का दबाव बना रहे थे, जबकि प्लाट पर हमारा कब्जा है, और कागजात भी है।

वहीं बेबी नाज का आरोप है कि बीते सोमवार रात पूरा परिवार एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया था। विधायक के भाई रिजवान सोलंकी ने प्लाट में कब्जे की नीयत से आग लगा दी थी। इस आग में उनकी गहस्थी धू-धू कर जल गई। रिजवान इस प्लाट पर अपना कब्जा करना चाहता है। पीड़ित परिवार ने जाजमऊ थाने में रिदवान के खिलाफ तहरीर दी थी। सीसामऊ विधानसभा सीट से विधायक इरफान सोलंकी के घर पर बुधवार सुबह भारी सख्यां में पुलिस फोर्स पहुंचा था। पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी कर दी। विधायक और उनके भाई को घर से बाहर आने को कहा, लेकिन विधायक और उनके भाई घर से बाहर नहीं निकले। विधायक की बेटी ने पुलिस का घेराबंदी का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।

सपा विधायक इरफान सोलंकी का बयान सामने आया

पुलिस की दबिश के बाद सपा विधायक इरफान सोलंकी का एक बयान सामने आया है। सपा विधायक सोलंकी ने असका वीडियो जारी किया है। सोलंकी ने कहा, मेरे घर पर भारी पुलिस बल तैनात है, पत्नी और बच्चों से बदतमीजी की गई। झोपड़ी जलाने के भाई पर आरोप को लेकर सोलांकी ने कहा, मुझे प्रकरण की जानकारी नहीं है। विधायकों की कमेटी बनाकर मामले की जांच कराई जाए। विधायक ने कहा कि कुछ दिन पहले उनका चाचा की मृत्यु होने के कारण वो अपने घर पर मौजूद नहीं थे।

https://twitter.com/News1IndiaTweet/status/1590221624032514048?s=20&t=NncCrv1nOeOLp4dJ-K54jw

सपा विधायक इरफान सोलंकी और भाई रिजवान सोलंकी पर मामला दर्ज होने के बाद दोनों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं। आईपीसी की धारा 436 सहित कई अन्य धाराओं में जाजमऊ थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। महिला ने जमीन पर कब्जे के लिए उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है. मकान में आग लगाने, धमकाने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप भी सोलंकी बंधुओं पर है.

वहीं कानपुर की जाजमऊ थाना पुलिस सपा विधायक इरफान सोलंकी की एक सफारी गाड़ी UP 78 FE0013 और एक फॉरच्यूनर गाड़ी UP 78 ER 1306 उठाकर थाने ले आई है. पीड़िता फातिमा थाने पर मौजूद है और पुलिस उनसे पूछताछ कर रही ।

Exit mobile version