कानपुर। ग्वालटोली थाने में तैनात दरोगा आदित्य कुमार लोचव ने अपनी पत्नी पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। दरोगा का कहना है कि उसकी बीवी लुटेरी दुल्हन है। मुझसे शादी से पहले उसने एक इंस्पेक्टर और दो बैंककर्मियां के साथ सात फेरे लिए। फिर उनसे लाखों रूपए हड़प लिए। दरोगा का आरोप है कि शक होने पर मैंने पत्नी पर पांच महिने से नजर रखनी शुरू की तो पूरी करतूत सामने आ गई। दरोगा के आरोपों के बाद अब पुलिस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, मेरठ के मवाना निवासी दिव्यांशी 25 नवंबर को कानपुर पुलिस कमिश्नर से मिलने के लिए। कमिश्नर ऑफिस के बाहर उसने हाई वोल्टेज ड्रामा किया। दिव्यांशी ने ग्वालटोली थाने में तैनात अपने पति दरोगा आदित्य पर परेशान करने और साढ़े 14 लाख रुपए हड़पने का आरोप लगाया। युवती का आरोप था कि दरोगा पति के कई महिलाओं से संबंध हैं। वह सोशल मीडिया के जरिए लड़कियों को फंसाता है। इसके बाद उनसे दोस्ती कर शारीरिक संबंध बनाता है। फोटो वीडियो निकालकर उन्हें ब्लैकमेल करता है।
पुलिस कमिश्नर से दिए थे जांच के आदेश
दिव्यांशी की शिकायत पर पुलिस कमिश्नर ने जांच के आदेश दिए थे। पुलिस कमिश्नर की स्टाफ ऑफिसर अमिता सिंह इस केस की जांच कर रही हैं। एडीसीपी सेंट्रल महेश कुमार ने बताया कि प्राथमिक जांच में दरोगा पर लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं। दरोगा ने दिव्यांशी चौधरी के खिलाफ एक-दो नहीं सैकड़ों साक्ष्य दिया है। इससे यह साबित होता है कि दिव्यांशी ब्लैकमेलर है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि दिव्यांशी अपने दरोगा पति को पैसों को लेकर ब्लैकमेल करती थी। लाखों रूपए उसने पति के खाते से हड़प कर लिए।
करोड़ों का ट्रांजैक्शन
दरोगा ने बताया कि शादी के बाद 21 जून को मैं छुट्टी पर घर आया। दिव्यांशी भी घर पर ही थी। मैंने जैसे ही उसका मोबाइल लिया तो वह बेचैन हो उठी। मैंने उससे पूछा कि जब मैं घर आता हूं तो सभी यूपीआई एप क्यों डिलीट कर देती हो। मैंने जबरन सभी यूपीआई एप डाउनलोड कराए। एप में 10 से ज्यादा खाते और करोड़ों के ट्रांजैक्शन देखकर मैं दंग रह गया। मैंने इस बारे में पूछा तो वह झगड़ा कर मायके भाग गई। आदित्य ने बताया कि उनकी पत्नी लुटेरी दुल्हन है।
पैसे लेने के बाद बयान से मुकरी
दरोगा आदित्य ने पुलिस कमिश्नर को बताया कि दिव्यांशी के खाते से 10 खातों में करोड़ों रुपए का ट्रांजैक्शन हुआ था। दिव्यांशी पहले 3 शादी कर चुकी है। वर्ष 2020, में पहले पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। विवेचना के दौरान जब मजिस्ट्रेट के सामने बयान हुए तो वह पलट गई। इसी तरह से उसने बैंक के दो ब्रांच मैनेजरों को भी फंसाया था। दरोगा आदित्य ने बताया कि वह ऐसे ही लोगों को फंसाती है। दरोगा का आरोप है कि पत्नी ने उसके खातों से 10 लाख से अधिक रूपए पार कर दिए।
दरोगा पर दर्ज करवाई थी रेप की एफआईआर
आदित्य ने बताया कि पत्नी की हकीकत को जानने के लिए मैंने उसके घर के आसपास के लोगों से पूछताछ की। पता चला कि वह पहले से ही शादीशुदा है। पहले जिससे शादी हुई थी दिव्यांशी ने उन लोगों पर मुकदमा दर्ज करा रखा है। इसके बाद मैंने ई-कोर्ट एप पर दिव्यांशी की डिटेल डाली तो एक मुकदमा दिव्यांशी वर्सेज प्रेमराज पुष्कर का सामने आ गया। मैंने इसके दस्तावेज निकलवाए। पता चला कि दिव्यांशी ने मेरठ के थाना पल्लवपुर में दरोगा प्रेमराज पुष्कर और उसके भाई भूपेंद्र पुष्कर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। फिर मैंने मेरठ न्यायालय से इस मुकदमे के दस्तावेज निकलवाए।
फिर बयान से पलटी दिव्यांशी
दिव्यांशी ने दरोगा प्रेम राज पुष्कर और उसके भाई भूपेंद्र पर एफआईआर दर्ज करवाई थी। जब कोर्ट में मजिस्ट्रेट के सामने बयान देते समय पलट गई। उसने कहा था कि मेरा प्रेम राज पुष्कर से 3 जुलाई 2019 को प्रेम विवाह हुआ है। हम दोनों ने प्रेम विवाह किया था, आपसी लड़ाई और लोगों के बहकावे में आकर मैंने झूठी एफआईआर दर्ज कराई थी। इस पत्रावली से कोर्ट मैरिज के सर्टिफिकेट, एफआईआर की कॉपी समेत अन्य दस्तावेज मिल गए। आदित्य ने ये सभी सबूत पुलिस कमिश्नर को सौंप दिए हैं।
बैंककर्मी पर भी दर्ज करवाई एफआईआर
दरोगा ने बताया कि पत्नी ने मेरठ के हस्तिनापुर थाना से भी एक रेप की एफईआर दर्ज करवाई थी। इसमें दिव्यांशी ने पंजाब नेशनल बैंक, हस्तिनापुर के मैनेजर आशीष राज और मवाना मेरठ के बैंक मैनेजर अमित गुप्ता पर भी एफआईआर दर्ज कराई थी। मुकदमे से अमित का नाम निकाल दिया गया था। इस मामले में भी दिव्यांशी कोर्ट में अपने ही बयान से पलट गई। यहां पर बैंक मैनेजर से लाखों रुपए वसूला होगा। दरोगा का कहना है कि मैंने सारे साक्ष्य एकत्र पर पुलिस कमिश्नर को सौंप दिए हैं।
मुझे छोड़कर चली गई मायके
दरोगा आदित्य कुमार लोचव ने बताया कि, मैंने रेप में जेल जा चुके प्रेमराज पुष्कर से बात की। पता चला कि वह दिव्यांशी के अभी भी संपर्क में है। दिव्यांशी को उसने मेरी गोपनीय जांच के बारे में बता दिया। इससे दिव्यांशी समझ गई कि अब उसकी दाल नहीं गलने वाली है। इसके बाद दिव्यांशी अपने लाखों के जेवरात और कीमती सामान समेट कर मायके चली गई। कुछ दिन बाद वह अपने भाई के साथ बुलंदशहर स्थित पैतृक घर में रहने लगी। जब मैं वहां नहीं गया तो उसने संबंधित थाने में तहरीर दी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
एक करोड़ रूपए की डिमांड
दरोगा का कहना है कि इसके बाद पत्नी ने 1 करोड़ की मांग करने लगी, पूरी नहीं होने पर पूरे परिवार को जेल भिजवाने की धमकी दी। मैंने पैसे देने से इंकार कर दिया तो पुलिस कमिश्नर के ऑफिस के बाहर हंगामा किया। बता दें, बुलंदशहर के बीबीनगर में रहने वाले आदित्य कुमार लोचव 2019 बैच के सब इंस्पेक्टर हैं। गांव के ही एक रिश्ते में लगने वाले ताऊ घर से 50 किमी. दूर मेरठ मवाना थाने के पास रहने वाली 30 साल की दिव्यांशी चौधरी का रिश्ता लेकर आए। खूबरसूरत लड़की देखकर दरोगा आदित्य कुमार लोचव और उनके परिवार ने भी हामी भर दी और दोनों के परिवारों की रजामंदी से 17 फरवरी 2024 को शादी हो गई।