Amit Shah : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की डॉ. आंबेडकर पर की गई टिप्पणी को लेकर राजनीतिक विवाद गहराता जा रहा है। विपक्ष ने उन पर आंबेडकर के अपमान का आरोप लगाते हुए संसद से लेकर सड़कों तक विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। वहीं, बीजेपी ने भी पलटवार करते हुए प्रदर्शन का ऐलान किया है और कांग्रेस पर आंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया है।
विपक्षी दल सरकार को संसद में घेरने की रणनीति बना रहे हैं। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने इस मुद्दे पर बहस की मांग करते हुए राज्यसभा में कार्य स्थगन का नोटिस दिया है। उन्होंने अमित शाह की टिप्पणी पर विस्तृत चर्चा की आवश्यकता पर जोर दिया है।