Pratapgarh : यूपी के जिला प्रतापगढ़ में 13 साल का बच्चा गणेश पूजा देखने गया था, जहां चोरी के शक में उसको लोगों ने पीट दिया। पिटाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। लोगों ने मासूम को खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा जा रहा था। इस वीडियो को देखने के बाद लोग इस घटना पर भड़क हुए है।
इस घटना पर लोगों का कहना है कि जिन लोगों ने मासूम को पिटा है उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, जिससे किसी के बच्चे के साथ ऐसी कोई भी हरकत ना करें
मासूम बच्चे को पहले तो लोगों ने खंभे से बांधा फिर उसे पीटने लगें। पिटाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, वीडियो में देखा जा सकता है कि मासूम बार-बार रहम की भीख मांग रहा है, लेकिन लोग उसे बेरहमी से पीटते जा रहे है। इसी दौरान मासूम जोर-जोर से चिल्ला रहा है।
https://twitter.com/SachinGuptaUP/status/1842120690482258317
5 लोग गिरफ्तार
Pratapgarh पुलिस ने वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले में पांच लोगों को हिरासत में लिया है हिरासत में लिए गए लोगों में धीरज, विजय, अनूप, गोविंदा, शुभम नाम हैं, बता दें लोगों को अब मासूम की पिटाई का अफसोस हो रहा है, बता दें यह घटना 13 दिन पुरानी है जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है।










