Pratapgarh मंदिर में ‘लव जिहाद’ का सनसनीखेज मामला, मतलूब अहमद बना ‘राजीव’, पुजारी की सतर्कता से पकड़ा गया

प्रतापगढ़ के बेल्हा देवी मंदिर में मतलूब अहमद नामक व्यक्ति ने हिंदू बनकर 20 वर्षीय युवती से शादी करने की कोशिश की। पुजारी की सतर्कता से उसका भेद खुला और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। मामला 'लव जिहाद' का है।

Pratapgarh

Pratapgarh Love Jihad: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में बेल्हा देवी मंदिर में एक ऐसा मामला सामने आया, जिसने हर किसी को चौंका दिया। एक मुस्लिम युवक मतलूब अहमद ने अपना धर्म और नाम छिपाकर 20 साल की हिंदू युवती से मंदिर में शादी रचाने की कोशिश की। पुजारी की सतर्कता के चलते उसका भेद खुल गया और मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी पहले से दो बार शादीशुदा है और युवती को ‘राजीव’ नाम बताकर एक साल से धोखे में रखे हुए था। इस घटना के सामने आने के बाद हिंदू संगठनों ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

पहचान छिपाकर मंदिर में रचा रहा था शादी

शनिवार सुबह करीब 11:30 बजे बेल्हा देवी मंदिर के मुख्य पुजारी मंगला प्रसाद ने एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति और एक युवती को माला पहनाकर शादी करते देखा। दोनों की उम्र में अंतर और युवक के व्यवहार से पुजारी को संदेह हुआ। जब दोनों से पूछताछ की गई तो युवती ने खुद को प्रयागराज की निवासी बताया और युवक ने खुद को उसका पड़ोसी बताया। पुजारी ने जब आधार कार्ड देखा तो युवक की असली पहचान सामने आई—45 वर्षीय मतलूब अहमद। उसने अपना नाम ‘राजीव’ बताकर युवती को धोखे में रखा था।

पुलिस ने किया गिरफ्तार, केस दर्ज

पुजारी द्वारा दी गई सूचना पर भुलियापुर चौकी की Pratapgarh  पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को हिरासत में ले लिया। नगर कोतवाल नीरज यादव ने पुजारी की तहरीर के आधार पर मतलूब अहमद के खिलाफ भारतीय नवीन संहिता (बीएनएस) की धारा 299 (धोखाधड़ी) और 287 (लापरवाही से आचरण) के तहत मुकदमा दर्ज किया। अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र लाल ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और आरोपी के पुराने रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं।

पहले से है दो पत्नियां, पंचर का करता है काम

Pratapgarh  पुलिस पूछताछ में यह भी सामने आया कि मतलूब अहमद पहले ही दो बार शादी कर चुका है और प्रयागराज में हाईवे किनारे पंचर की दुकान चलाता है। वह करीब एक साल से युवती के संपर्क में था और शादी के बहाने उसे फंसाने की योजना बना चुका था। मंदिर में चंदन लगाकर और सिंदूर भरकर उसने हिंदू विवाह की रस्में निभाने का प्रयास किया। लेकिन पुजारी की सजगता ने उसकी योजना विफल कर दी।

हिंदू संगठनों का हंगामा, सख्त कार्रवाई की मांग

युवती ने Pratapgarh  पुलिस को बताया कि मतलूब ने शादी के बाद धर्म परिवर्तन कराने का इरादा जताया था। इस खुलासे के बाद कोतवाली में कई हिंदू संगठन पहुंच गए और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने युवती को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है और कहा है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी। वहीं आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है और उसकी अन्य गतिविधियों की भी जांच की जा रही है।

Exit mobile version