Prayagraj में टीचर ने स्ट्रीट डॉग पर चलाई गोली, मौके पर मौत; गाय भी घायल, गिरफ्तारी

प्रयागराज में एक टीचर ने घर के बाहर भौंक रहे स्ट्रीट डॉग पर गोली चला दी, जिससे कुत्ते की मौत हो गई और पास की गाय घायल हो गई। आरोपी गिरफ्तार, बंदूक जब्त, पेट लवर्स ने FIR दर्ज कराई।

Prayagraj

Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक चौंकाने वाली घटना ने सभी को हैरान कर दिया है। धूमनगंज थाना क्षेत्र के देवप्रयागम कॉलोनी में रहने वाले एक टीचर ने अपने घर के बाहर भौंक रहे स्ट्रीट डॉग पर गोली चला दी, जिससे कुत्ते की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के दौरान पास में खड़ी एक गाय भी घायल हो गई। पुलिस ने आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया है और इस्तेमाल की गई लाइसेंसी बंदूक जब्त कर ली है। बताया जा रहा है कि पांच महीने पहले इसी कुत्ते ने आरोपी को काटा था। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पेट लवर्स और एनजीओ कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कराई।

धूमनगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार को हुई इस घटना ने पूरे इलाके में तनाव का माहौल बना दिया। आरोपी टीचर ओमकार सिंह बाजार जाने के लिए घर से निकले ही थे कि घर के बाहर मौजूद एक स्ट्रीट डॉग ने उन पर भौंकना शुरू कर दिया। बताया जाता है कि डर के कारण ओमकार वापस घर गए और वहां से पिता की लाइसेंसी डबल बैरल बंदूक लेकर लौटे। उन्होंने बिना देर किए कुत्ते पर फायरिंग कर दी, जिससे कुत्ते की मौके पर मौत हो गई।

कोई CA, कोई प्रोफेसर — प्रेमानंद महाराज के साथ हर पल नजर आने वाले ‘5 पांडव’ कौन हैं?

Prayagraj पुलिस जांच में पता चला कि करीब पांच महीने पहले यही कुत्ता ओमकार को काट चुका था, और तभी से उनके मन में इसके प्रति डर और नाराजगी बनी हुई थी। इस बार कुत्ते के भौंकने पर उन्होंने गुस्से और डर में आकर गोली चला दी। घटना के दौरान वहीं पास में खड़ी एक गाय को भी गोली लगी और वह घायल हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय एनजीओ रक्षा की सदस्य वंशिका गुप्ता और अन्य पेट लवर्स मौके पर पहुंचे। उन्होंने ओमकार सिंह के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत धूमनगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई। वंशिका ने कुत्ते का पोस्टमार्टम और घायल गाय का इलाज कराने की मांग भी की।

थाना प्रभारी अमरनाथ राय ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और घटना में इस्तेमाल की गई DBBL 12 बोर की बंदूक बरामद की गई है। बंदूक ओमकार के पिता के नाम पर है और उसका लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। Prayagraj पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले में सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version