Bahraich violence: बहराइच में हाल ही में हुई हिंसा के मुख्य आरोपी अब्दुल हमीद सहित 23 लोगों के घरों पर पीडब्ल्यूडी ने नोटिस चस्पा कर दिया है। यह नोटिस सरकारी सड़क पर अवैध निर्माण को लेकर जारी किया गया है। विभाग ने निर्देश दिए हैं कि ग्रामीण सड़क के बीच से 60 फीट की दूरी के भीतर बने सभी अवैध निर्माण को तीन दिनों के भीतर हटाना होगा। अगर निर्धारित समय में अतिक्रमण नहीं हटाया गया, तो विभाग कार्रवाई करेगा।
हमीद के घर पर PWD का नोटिस
नोटिस में उल्लेख किया गया है कि कुण्डासर महसी नानपारा मार्ग प्रमुख जिला मार्ग है, और इस मार्ग पर बिना विभागीय अनुमति के निर्माण करना अवैध है। नोटिस में चेतावनी दी गई है कि यदि निर्माण जिलाधिकारी या पूर्व विभागीय अनुमति से किया गया है, तो उसकी मूल प्रति तुरंत उपलब्ध कराएं, अन्यथा तीन दिन के अंदर इसे हटाना अनिवार्य है। नहीं हटाने पर पुलिस और प्रशासन की मदद से कार्रवाई की जाएगी, और इसके खर्च का वसूली भी की जाएगी।
बहराइच हिंसा पर पुलिस का एक्शन, पांचो आरोपी 14 दिन की न्यायिक हिरासत में
अब तक कुल 87 आरोपी गिरफ्तार
बहराइच में 13 अक्टूबर को हुए सांप्रदायिक हिंसा के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को 26 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस प्रकार कुल 87 आरोपी अब तक पकड़े जा चुके हैं। जिले के बाजारों में अब शाम के समय चहल-पहल और आवागमन सामान्य हो गया है। हालांकि, महाराजगंज बाजार में अभी भी रौनक वापस नहीं आई है, जहां ध्वस्तीकरण नोटिस लगने से लोग चिंतित हैं।
13 अक्टूबर को मां दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान डीजे पर गाना बजाने को लेकर विवाद हुआ जिसके कारण हिंसा भड़की। इस घटना में 22 वर्षीय रामगोपाल मिश्र (Bahraich violence) की गोली लगने से मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हुए। इसके बाद भीड़ ने उत्पात मचाया, जिसमें घर, दुकानें और वाहन नष्ट किए गए।