Rahul Gandhi in Raebareli: विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी मंगलवार को रायबरेली के दौरे पर पहुंचे। लखनऊ से रायबरेली जाते समय उन्होंने चुरुवा मंदिर में भगवान हनुमान (Rahul Gandhi in Raebareli) की पूजा अर्चना की। मंदिर के पुजारी ने राहुल गांधी को तिलक कर आशीर्वाद दिया।
रायबरेली पहुंचे राहुल गांधी
राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र में ‘दिशा’ की बैठक में भाग लेने के लिए रायबरेली पहुंचे थे। लखनऊ से सड़क मार्ग से रायबरेली जाते वक्त उन्होंने चुरुवा मंदिर में रुककर पूजा की। मंदिर में विधिपूर्वक पूजा कराने के बाद पुजारी ने उन्हें तिलक किया और आशीर्वाद दिया। इस दौरान उनके समर्थक भी वहां मौजूद थे और उन्होंने राहुल गांधी के समर्थन में नारेबाजी की। पूजा के बाद राहुल गांधी का काफिला रायबरेली की ओर रवाना हो गया।
यह भी पढ़े: यूपी DGP की नियुक्ति में बदलाव, अब राज्य सरकार करेगी चयन, जानें पूरी प्रक्रिया