‘न नौकरी मिली, न ही मिला घर..’, हाथरस कांड के पीड़ितों से मिले राहुल गांधी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को हाथरस रेप पीड़िता के परिवार से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट साझा किया।

Rahul Gandhi Hathras Visit

Rahul Gandhi Hathras Visit: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को हाथरस रेप पीड़िता के परिवार से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट साझा किया। उन्होंने लिखा, “यह परिवार आज भी भय के माहौल में जी रहा है। उनके साथ अपराधियों जैसा व्यवहार किया जा रहा है। वे स्वतंत्र रूप से कहीं आ-जा नहीं सकते और हर समय बंदूक और कैमरों की निगरानी में रहते हैं।”

राहुल गांधी का भाजपा पर सीधा हमला

उन्होंने आगे कहा, “भाजपा सरकार ने जो वादे पीड़ित परिवार से किए थे, वे आज तक पूरे नहीं हुए। न तो उन्हें सरकारी नौकरी दी गई और न ही किसी दूसरी जगह घर शिफ्ट करने का वादा पूरा किया गया। सरकार पीड़ित परिवार को न्याय देने की बजाय उन पर लगातार अत्याचार कर रही है जबकि आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। इस परिवार की हताशा और निराशा भाजपा के द्वारा दलितों पर किए जा रहे अत्याचारों की सच्चाई को उजागर करती है। हम इस परिवार को अकेला नहीं छोड़ेंगे और उन्हें न्याय दिलाने के लिए पूरी ताकत से संघर्ष करेंगे।”

हाथरस पीड़ित परिवार ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi Hathras Visit) को एक पत्र लिखकर आरोप लगाया था कि योगी सरकार द्वारा किए गए वादे अब तक पूरे नहीं किए गए हैं। पत्र 2 जुलाई को राहुल गांधी के नाम लिखा गया था। इसके बाद परिवार की मदद की मांग पर राहुल ने उनसे मिलने का निर्णय लिया। राहुल गांधी को लिखे पत्र में पीड़िता के परिवार ने कहा था, “सरकार ने जो वादे किए थे, उन्हें पूरा नहीं किया।

यह भी पढ़े: सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को जारी किया नोटिस, मंदिर-मस्जिद से जुड़े नए मुकदमे पर रोक

न तो हमें घर मिला और न ही नौकरी दी गई। हम चार साल से जेल जैसी हालत में जी रहे हैं। हमारे घर के चारों ओर पुलिस तैनात है और हम जहां भी जाते हैं पुलिस हमारे साथ होती है। पुलिस हमें नौकरी करने नहीं दे रही जबकि अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं। हम चार साल से अपने घर में बंदी जैसे हालत में हैं।”

हाथरस का क्या था पूरा मामला?

14 सितंबर 2020 को हाथरस के बूलगढ़ी गांव में 19 साल की दलित युवती घायल हालत में पाई गई। पीड़िता अपनी मां और भाई के साथ स्थानीय चंदपा थाने पहुंची जहां उसके भाई ने आरोप लगाया कि गांव के संदीप ने उसकी बहन के साथ दुष्कर्म किया। हालत बिगड़ने पर पीड़िता को सीएचसी ले जाया गया जहां से उसे अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जेएन मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।

अगले दिन 15 सितंबर को FIR दर्ज की गई जिसमें कहा गया कि पीड़िता अपनी मां के साथ चारा काटने गई थी तभी संदीप नामक युवक ने उसे घसीटकर गला दबाने की कोशिश की। पुलिस ने इसे पारिवारिक विवाद बताया और कहा कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मामला तब गंभीर हुआ जब 19 सितंबर को पीड़िता ने बयान दिया कि संदीप के साथ दो अन्य लड़के भी थे जिन्होंने उससे छेड़छाड़ की और उसकी जबान काट दी।

 

Exit mobile version