Rahul Gandhi on Adani case in US: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उद्योगपति गौतम अडानी पर तीखा हमला किया है। Rahul Gandhi ने अमेरिकी रिश्वत कांड में अडानी का नाम आने के बाद उनकी गिरफ्तारी की मांग की। उन्होंने कहा कि अडानी को अमेरिकी एजेंसी ने भ्रष्टाचार में रंगे हाथ पकड़ा, लेकिन भारत में कोई कार्रवाई नहीं हो रही। राहुल ने प्रधानमंत्री मोदी पर अडानी को बचाने का आरोप लगाया और कहा कि सरकार इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए है। साथ ही, उन्होंने सेबी प्रमुख माधवी बुच को भी कठघरे में खड़ा किया और उन्हें पद से हटाने की मांग की।
#WATCH | Delhi: On US prosecutors charging Gautam Adani and others in alleged Solar Energy contract bribery case, Lok Sabha LoP Rahul Gandhi says, "JPC is important, it should be done but now the question is why is Adani not in jail?…American agency has said that he has… pic.twitter.com/rAzVUoquqN
— ANI (@ANI) November 21, 2024
Rahul Gandhi ने अडानी के खिलाफ अमेरिकी एजेंसी द्वारा किए गए आरोपों का जिक्र करते हुए कहा, “अडानी के खिलाफ 2000 करोड़ रुपये का रिश्वत कांड सामने आया है, फिर भी वह जेल से बाहर हैं। क्या कारण है कि उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया?” उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि जब अमेरिकी एजेंसी ने अडानी को भ्रष्टाचार में पकड़ लिया, तो भारत सरकार क्यों कार्रवाई नहीं कर रही। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार अडानी को बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। उनका कहना था कि अडानी और मोदी के बीच गठजोड़ के कारण कोई भी सख्त कदम नहीं उठाया जा रहा है।
#WATCH | Delhi: When asked if he would raise the issue of US prosecutors charging Gautam Adani and others in alleged Solar Energy contract bribery case, in Parliament, Lok Sabha LoP Rahul Gandhi says, "We are raising this issue. It is my responsibility as LoP, to raise this… pic.twitter.com/UenrnN2dej
— ANI (@ANI) November 21, 2024
यहां पढ़ें: Adani Shares: अमेरिकी शेयर के बाद गिरा अडानी का व्यापार… हजारों करोड़ के शेयर गिरे
Rahul Gandhi ने पीएम मोदी और अडानी के रिश्तों को लेकर कटाक्ष करते हुए कहा कि जब तक मोदी और अडानी एक साथ हैं, तब तक अडानी का कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। उन्होंने यह भी दावा किया कि बीजेपी की फंडिंग अडानी के जरिए होती है, इस वजह से कोई भी कार्रवाई संभव नहीं है। राहुल ने आरोप लगाया कि अडानी की कंपनियों से जुड़े हितों के कारण सेबी प्रमुख माधवी बुच ने अडानी के खिलाफ जांच में ढिलाई बरती। राहुल ने उन्हें पद से हटाने की मांग की और कहा कि इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।
विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने इस मुद्दे को संसद में उठाने की घोषणा की है और कहा कि वह इस पर चुप नहीं बैठेंगे। उन्होंने आगे कहा कि यह मामला केवल अडानी का नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री मोदी और उनके गठबंधन का भी है, और वह इसे सार्वजनिक रूप से उजागर करेंगे।
बीजेपी की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन राहुल गांधी का यह बयान राजनीतिक हलकों में एक नई बहस को जन्म दे सकता है।