राजनीतिक पार्टियां सियासत करने का एक मौका नहीं छोड़ती। अब राहुल गांधी का प्रयागराज दौरा रद्द होने की बात को ही ले लिजिए। उनकी फ्लाइट वाराणसी में लैंड नहीं हुई, जिसे लेकर कांग्रेस नेता अजय राय ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी का प्लेन बाबतपुर के एयरपोर्ट एरिया में पहुंचा और उसने दो-तीन चक्कर लगाए। लेकिन अथॉरिटी ने प्लेन को लैंडिंग की परमिशन नहीं दी। इसके बाद विमान दिल्ली के लिए रवाना हो गया।
एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने दिया अजय राय के बयान का जवाब
वहीं कांग्रेस नेता के बयान पर वाराणसी एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने कहा कि सोमवार रात 8 बजे से 11 बजे के बीच कोई भी चार्टेड प्लेन वाराणसी के हवाई क्षेत्र में था ही नहीं। तकनीकी रूप से किसी भी फ्लाइट को लेंडिंग के लिए रोका ही नहीं जा सकता। वहीं राहुल गांधी की सिक्योरिटी, स्थानीय कांग्रेस नेता, पीआर टीम, और कार्यकर्ता वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंच चुके थे। बता दें कि राहुल गांधी को सोमवार रात केरल के कन्नूर से वाराणसी आना था।
राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता से डरी हुई है बीजेपी
कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री अजय राय का कहना है कि राहुल गांधी निजी विमान से सोमवार रात करीब पौने 11 बजे के वाराणसी लैंड करने वाले थे। राहुल गांधी की एक टीम उनके वाराणसी पहुंचने से पहले ही एयरपोर्ट पहुंच चुकी थी। वह वाराणसी में बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ का दर्शन-पूजन करके प्रयागराज दौरे पर निकल जाते। लेकिन बीजेपी सरकार के इशारे पर राहुल गांधी को बाबतपुर एयरपोर्ट पर उतरने नहीं दिया गया।
एयरपोर्ट अथॉरिटी ने सरकार के दबाव में और राष्ट्रपति विजिट के बहाने लैंडिंग की परमिशन नहीं दी। जबकि राहुल की फ्लाइट राष्ट्रपति के जाने के 3 घंटे बाद लैंड करनी थी। उन्हें जानबूझकर लैंडिंग की अनुमति नहीं दी गई। कहा कि शहर का ट्रैफिक जाम है। जबकि देश-दुनिया फ्लाइट यहां आ रही है। उन्होंने आगे कहा कि भारत जोड़ो यात्रा की सफलता और राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता से बीजेपी सरकार डर गई है। वह घबराई है।
दौरे के निरस्त होने की सूचना पहले ही आ गई थी- एयरपोर्ट निदेशक
इस वजह से उनकी फ्लाइट को काशी में उतरने नहीं दिया गया। ऐसे में सरकार की जितनी निंदा की जाए कम है। बीजेपी सरकार का रवैया शर्मनाक है। अजय राय के साथ राहुल गांधी की अगवानी में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल, प्रदेश मुख्य संगठक कांग्रेस सेवादल प्रमोद पांडेय, महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे भी पहुंचे थे।
इस बीच वाराणसी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निदेशक अर्यमा सान्याल ने कहा कि राहुल गांधी के दौरे के निरस्त होने की सूचना पहले ही आ गई थी। एयरक्राफ्ट ऑपरेटर ने 9:30 बजे सूचना दी थी कि राहुल का विमान किन्नौर से नई दिल्ली के लिए उड़ा है। उनका वाराणसी आना निरस्त हो गया है।
सुरक्षा-व्यवस्था के किए गए थे पूरे इंतजाम, फिर…
राहुल गांधी को वाराणसी में दर्शन-पूजन के बाद सड़क मार्ग से प्रयागराज जाना था। उनका यह दौरा अब रद्द हो गया है। वह मंगलवार को प्रयागराज के आनंद भवन में होने वाले एक कार्यक्रम में शिरकत करने वाले थे। वहीं पुलिस उपायुक्त नगर दीपक भूखर ने बताया कि राहुल के प्रयागराज दौरे को लेकर प्रोटोकॉल जारी हुआ था। उनके दो दिवसीय दौरे को लेकर सुरक्षा-व्यवस्था के पूरे इंतजाम किए गए थे। लेकिन किसी कारणवश उनका दौरा रद्द हो गया है। दौरा क्यों रद्द हुआ इसे हमें जानकारी नहीं है।