कानपुर ऑनलाइन डेस्क। कोहना और नवाबगंज थानाक्षेत्र में पडने वाला गंगाबैराज में हरदिन सैकड़ों लोग घूमने के लिए आते हैं। गंगा के तट पर खड़े होकर सेल्फी खिचवाते हैं। अटलघाट में भी जाकर मां गंगा के दर्शन कर पुण्ण कमाते हैं। पर कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो गंगाबैराज में आकर रील्स बनाने के साथ स्टंटबाजी करते हैं। एक ऐसा ही वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक युवक ने लड़की के साथ बाइक पर रोमांस कर रहा है। युवक बगैर हेलमेट बाइक चला रहा था। लड़की बाइक की टंकी पर बैठी हुई था। यह वीडियो कानपुर के गंगा बैराज के पास बिठूर रोड पर शूट किया गया है, जिसको लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
गले में बाहें डालकर रोमांस
कानपुर का गंगा बैराज सबसे बड़ा पिकनिक स्पॉट है। सुबह से ही गंगा बैराज पर छात्र, प्रेमी जोड़े और परिवार के साथ लोग घूमने के लिए आते हैं। पर गंगा बैराज में स्टंटबाजी और रील्स बनाने का सिलसिला नहीं रूक रहा। पुलिस का सख्त पहरा होने के बाद भी स्टंट के वीडियो वायरल होते रहते हैं। एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जो वीडियो वायरल हो रहा है, वो गंगा बैराज के पास बिठूर रोड का बताया जा रहा है। इस वीडियो में एक युवक बगैर हेलमेट काला चश्मा पहनकर बाइक से सड़कों पर फर्राटा भरते हुए निकला। युवक के साथ एक लड़की भी थी, जो बाइक की टंकी पर बैठ गई और युवक के गले में बाहें डालकर रोमांस करने लगी।
कल्याणपुर का रहने वाला है युवक
इस कपल ने चलती बाइक पर बेहद खतरनाक तरीके से रील बनाई। युवक बाइक चला रहा था, टंकी पर लड़की बैठी थी तो सामने रोड पर उसे आने-जाने वाले वाहन नहीं दिख पा रहे थे। युवक भी लड़की के साथ बाइक पर बिना हेलमेट के और तेजी से चलाते हुए ’रिस्की रोमांस’ करता नजर आया। बाइक चलाने वाला युवक कल्याणपुर के आवास विकास 3 का रहने वाला है. उसकी बाइक के अब तक 10 चालान हो चुके हैं। बाइक का बीमा भी साल 2023 में खत्म हो चुका है। युवक के साथ दिख रही लड़की कहां की रहने वाली है, वह कौन है, इस बारे में पता नहीं चला है।
पुलिस कर रही जांच
ये पहला मामला नहीं। गंगाबैराज के अक्सर ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। गंगाबैराज की सुरक्षा में पुलिस के जवान 24 घंटे तैनात रहते हैं। हर आने-जाने वालों पर नजर भी रखते हैं। बावजूद युवा गंगाबैराज में स्टंटबाजी और रील्स बनाने से बाज नहीं आ रहे। इस मामले में कानपुर के डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी का कहना है कि वायरल वीडियो के आधार पर नवाबगंज पुलिस को जांच के आदेश दिए गए हैं, क्योंकि जिस क्षेत्र का ये वीडियो है, वह नवाबगंज क्षेत्र में आता है।
ये रिक्शा पर खड़े होकर लगाए ठुमके
कुछ माह पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, गंगाबैराज का बताया गया। वायरल वीडियो में वीडियो क्रिएटर ने पूरे बैराज पर ई-रिक्शा के पर खड़े होकर और कई बार लटककर बजने दे धड़क-धड़क ढोल ताश धड़क धड़क गाने पर डांस कर वीडियो बनवाया। इस वीडिया के बाद एक और वीडियो सामने आया। जिसमें एक युपती टांगे पर सवार थी और ठुमके लगा रही थी। एक ऐसा ही और वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें युवक बाइक पर खड़े होकर स्टंटबाजी कर रहा था। पुलिस ने वीडियो के आधार पर केस भी दर्ज किए। चेकिंग अभियान चलाया।
बोनट पर खड़े होकर बनाई रील्स
एक ऐसा ही और वीडियो वायरल हुआ थ, जिसमें दो स्कॉर्पियो के बोनट पर खड़े होकर युवक ने स्टंटबाजी की थी। वायरल वीडियो में साफ देखा गया था कि, युवक फिल्मी अंदाज में दो चलती स्कॉर्पियो के बोनट में खड़ा होकर स्टंट कर रील्स बना रहा था। युवक भगवा धोती पहनकर हाथों में भगवा ध्वज और जय श्रीराम-बजरंग धुन में रील्स बनवा रहा था। इसके साथी ही स्कॉर्पियो में गाड़ी नंबर की जगह बॉस लिखा हुआ था। वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हुए तो पुलिस हरकत में आते हुए युवक पर कार्रवाई की थी। इसके साथ ही दोनों काली और सफेद स्कॉर्पियो पर भी कार्रवाई की गई थी।