कैब में वक्फ बोल रहे थे रिटायर्ड कर्नल, मुस्लिम ड्राइवर को आया गुस्सा… फिर गाड़ी में मच गया कोहराम!

उन्नाव में एक रिटायर्ड कर्नल को कैब में वक्फ पर चर्चा करना भारी पड़ गया। उन्हें इस बात का अंदाज़ा नहीं था कि कैब ड्राइवर मुस्लिम है। ड्राइवर ने उनकी बातें सुनने के बाद गुस्से में आकर उनकी पिटाई कर दी।

Muslim Cab Driver

Muslim Cab Driver : इन दिनों देशभर में वक्फ बोर्ड को लेकर बहस गर्म है। हर कोई इस मुद्दे पर अपनी राय दे रहा है, लेकिन उन्नाव में एक रिटायर्ड कर्नल को इस पर बातचीत करना महंगा साबित हो गया। दरअसल, कर्नल सूर्यप्रताप सिंह ने कानपुर से लखनऊ जाने के लिए एक कैब बुक की थी। यात्रा के दौरान वह फोन पर अपने एक परिचित से वक्फ बोर्ड पर बातचीत कर रहे थे। उन्हें इस बात का जरा भी अंदेशा नहीं था कि कैब ड्राइवर मुस्लिम है।

कैब चला रहा वसीम नाम का ड्राइवर शुरुआत में उनकी बातें चुपचाप सुनता रहा, लेकिन जैसे ही कर्नल की टिप्पणियां उसे आपत्तिजनक लगीं, उसने रास्ते में अपने कुछ साथियों को बुला लिया। आरोप है कि फिर उन लोगों ने मिलकर रिटायर्ड कर्नल की जमकर पिटाई कर दी और उसे घायल अवस्था में छोड़कर फरार हो गए।

वीडियो बनाकर सुनाई आपबीती

मारपीट की इस घटना के बाद घायल कर्नल सूर्यप्रताप सिंह ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपनी आपबीती साझा की, जिसमें वह बेहद चोटिल नजर आ रहे थे। वीडियो में उन्होंने बताया कि कैब ड्राइवर ने वक्फ बोर्ड पर फोन पर की गई बातचीत को लेकर उन पर हमला किया। इसके बाद उन्होंने पुलिस में कैब ड्राइवर वसीम और उसके साथियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

यह भी पढ़ें: जिसको बनाना था दामाद उसी के साथ सास हुई फरार, दुल्हन बेहाल…

नशे में थे कर्नल साहब?

घटना के बाद यह भी चर्चा है कि कर्नल साहब शराब के नशे में थे, जिससे मामला और भी बिगड़ गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, उन्हें इतनी बुरी तरह पीटा गया कि वह ठीक से चल भी नहीं पा रहे थे। बताया जा रहा है कि सूर्यप्रताप सिंह फिलहाल कानपुर के जिला सैनिक पुनर्वास कल्याण बोर्ड में अधिकारी हैं और घटना शनिवार को हुई। यह मामला अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों के बीच वक्फ बोर्ड से जुड़ी चर्चाओं को लेकर भी नई बहस छिड़ गई है।

Exit mobile version