थूक लगाकर रोटियां बना रहा था कारीगर, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने की सख्त कार्रवाई

सहारनपुर के बेहट कस्बे में एक होटल का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें कारीगर रोटियों पर थूकता नजर आ रहा है। मामला सामने आने पर पुलिस ने आरोपी कारीगर और होटल संचालक को हिरासत में ले लिया है।

Saharanpur

Saharanpur News: सहारनपुर के बेहट कस्बे में स्थित एक होटल में रोटियों पर थूक लगाकर उन्हें तंदूर में सेंकने का मामला सामने आया है। यह शर्मनाक हरकत उस समय उजागर हुई जब किसी ने कारीगर की करतूत का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो सामने आते ही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इस पर आपत्ति जताते हुए पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने संज्ञान लेकर तत्काल कार्रवाई करते हुए कारीगर और होटल संचालक दोनों को हिरासत में ले लिया है। यह मामला दिल्ली दरबार होटल से जुड़ा है और दो से तीन दिन पुराना बताया जा रहा है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

बेहट के दिल्ली दरबार होटल का मामला

यह घटना बेहट कस्बे के मंडी रोड Saharanpur पर स्थित दिल्ली दरबार होटल की है। वायरल वीडियो में एक युवक तंदूरी रोटियों को बनाते समय उन्हें तंदूर में डालने से पहले थूकता हुआ नजर आता है। कई ग्राहकों ने जब इस हरकत को देखा तो उसे टोका भी गया, मगर वह नहीं माना। अंततः किसी व्यक्ति ने उसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया। वीडियो के वायरल होते ही लोगों में आक्रोश फैल गया।

बजरंग दल की शिकायत पर हुई गिरफ्तारी

जैसे ही वीडियो सामने आया, बजरंग दल Saharanpur के कार्यकर्ताओं ने इसकी शिकायत पुलिस से की। बजरंग दल के हरीश कौशिक ने इस संबंध में तहरीर दी, जिसके बाद पुलिस ने होटल में जाकर मौके का निरीक्षण किया और वीडियो का अवलोकन किया। एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि वीडियो में युवक स्पष्ट रूप से रोटियों पर थूकता दिखाई दे रहा है। पुलिस ने होटल के मालिक रफीक और कर्मचारी सुलेमान को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

होटल संचालक का बयान और पुलिस की प्रतिक्रिया

होटल संचालक रफीक का कहना है कि कर्मचारी की आदत गर्दन झुकाकर काम करने की है, और वीडियो को गलत तरीके से पेश किया गया है। उसने यह भी कहा कि थूकने जैसा कुछ नहीं हुआ, यह सिर्फ भ्रम है। हालांकि Saharanpur पुलिस ने वीडियो की पुष्टि के बाद कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है और वीडियो को फॉरेंसिक जांच के लिए भी भेजने की बात कही है। मामले को लेकर इलाके में काफी तनाव बना हुआ है और पुलिस शांति बनाए रखने की अपील कर रही है।

मोदी सरकार के 11 साल : पद्म पुरस्कार से सम्मानित हस्तियों ने गिनाईं उपलब्धियां, बताया हर क्षेत्र में हो रहा विकास

Exit mobile version