Saharanpur News: गूगल मैप ने किया फिर कांड… गड्ढे में गिरी कार, मदद करने लोग कर गये बर्बाद

गूगल मैप के सहारे खेतों के बीच फंसी कार से मदद मांगने पर बदमाशों ने युवक को धोखा देते हुए कार और मोबाइल लूट लिया। सहारनपुर जिले में हुई इस घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Saharanpur

Saharanpur Google Map News: एक युवक को गूगल मैप पर विश्वास करना महंगा पड़ गया, जब वह अपने दोस्त के साथ खेतों के बीच फंसी कार से बाहर निकलने की कोशिश करता रहा और बदमाशों ने मदद के बहाने कार और मोबाइल लूट लिया। यह घटना सहारनपुर जिले के रोहाना टोल के पास हुई, जहां फिरोज और उसके दोस्त को बदमाशों ने कार से धक्का देकर निकालने का झांसा दिया और फिर कार लेकर फरार हो गए। Saharanpur पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है, लेकिन स्थानीय लोग इलाके में बढ़ती अपराधों से चिंतित हैं।

गूगल मैप से फंसा युवक

मेरठ के शास्त्री नगर निवासी फिरोज, रविवार शाम को अपने दोस्त नौशाद के साथ मुजफ्फरनगर के लिए निकला था। फिरोज ने बताया कि गूगल मैप पर भेजी गई लोकेशन के आधार पर वह Saharanpur रोड से होते हुए रोहाना टोल के पास पहुंचा। हालांकि, गूगल मैप की सलाह पर वह खेतों के बीच के रास्ते से गुजरने लगा, जो पूरी तरह सुनसान था। इस रास्ते पर जाते हुए उसकी कार गेहूं के खेतों में फंस गई, और फिरोज ने मदद के लिए आसपास के लोगों से संपर्क किया।

बदमाशों ने दिया मदद का झांसा

फिरोज के अनुसार, उसने मदद के लिए राहगीरों से संपर्क किया, तब दो बाइक सवार व्यक्ति मौके पर पहुंचे और मदद का आश्वासन दिया। कुछ समय बाद, तीसरा व्यक्ति भी वहां पहुंचा और तीनों ने मिलकर फिरोज की कार को धक्का लगाकर बाहर निकाला। जब कार हाईवे तक पहुंची, तो बदमाशों ने मौका पाकर कार को लूट लिया और साथ ही फिरोज का मोबाइल भी लेकर फरार हो गए। बाइक सवार युवक भी मौके से भाग गए।

पुलिस ने शुरू की जांच

घटना के बाद फिरोज ने पुलिस को सूचित किया और देवबंद थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। थाना प्रभारी बीनू सिंह ने कहा कि घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। Saharanpur पुलिस का कहना है कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। स्थानीय लोग इस घटना से भयभीत हैं और उन्होंने पुलिस से इलाके में गश्त बढ़ाने की मांग की है। पीड़ित फिरोज और उसके परिजनों ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है, वहीं स्थानीय निवासियों ने क्षेत्र में बढ़ते अपराधों पर चिंता व्यक्त की है।

यहां पढ़ें: Delhi Election को लेकर बड़ा खुलासा, Congress के इन 14 नेताओं के ‘खेला’ से ढहा APP का अभेद्य किला
Exit mobile version