प्रदेश में चोरों के हौसले बुलंद नजर आ रहे है। चोर आए दिन चोरी के नए-नए तरीके खोज लेते है। इस बार चोरों ने ऐसा तरीके ढूंढ़ा है जिसे सुनाकर आप भी हैरान हो जाओगे। वहीं पुलिस ने इस मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। ताजा मामला सहारनपुर का है। जहां पर फर्जी अग्निवीरों की आड़ में बाइक चोरी गिरोह को चलाने वाले 6 युवकों को थाना सदर बाजार पुलिस ने दबोच लिया है। इनके अलावा कब्जे से चोर चोरी की 6 बाइक के अलावा तमंचा कारतूस भी बरामद हुआ है।
जानकारी के मुताबिक सहारनपुर में अस्पताल तथा मॉल के बाहर खड़ी बाइकों को चोरी करने वाले गिरोह को थाना सदर बाजार पुलिस गिरफ्तार किया है। शनिवार रात हुई इस गिरफ्तारी में जिन 6 लड़कों को पकड़ा गया है। यह खुद को सेना भर्ती की तैयारी करने वाले युवा बता रहे थे। साथ ही यह भी बता रहे थे कि आईटीआई के छात्र हैं लेकिन जांच पड़ताल में यह सभी बातें झूठ पाई गई। इनके कब्जे से पांच मोटरसाइकिल एक बुलेट बरामद हुई है। यह सभी चोरी की है। बरामद 6 वाहनों में से दो बाइक थाना सदर बाजार क्षेत्र से चोरी हुई थी जिसका मुकदमा दर्ज है।
इसी बीच एसएसपी सहारनपुर के निर्देशन में इंस्पेक्टर सदर बाजार ने अपनी टीम के साथ छह वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। इनको जब पकड़ा गया तो यह खुद को सेना भर्ती की तैयारी करने वाले तथा आईटीआई के छात्र बता रहे थे। इनका नाम सौरभ, गौरव,अमन, निशांत, रितिक और सागर है। फिलहाल पुलिस ने युवकों को पकड़कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।