जानें कैसे डंपर के नीचे आई कार जो बनी काल, फिर कुछ ऐसे एक ही परिवार के सात लोगों की चली गई जान

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के थाना गागलहेड़ी क्षेत्र में शुक्रवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ। बजरी से भरा डंपर अनियंत्रित होकर एक कार से टकराकर पलट गया। इस हादसे में एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हो गई।

1200x668 Karan - 1

लखनऊ ऑनलाइन डेस्क। उत्तर प्रदेश के सहारपुर में शुक्रवार को भीषण सड़क हादसे से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। यहां दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर मोरंग से लदा डंपर कार पर पलट गया। जिससे कार डंपर के नीचे दब गई। हादसे में सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक सहारनपुर के सैय्यद माजरा गांव के निवासी हैं। हादसी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख प्रकट करते हुए पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिया है।

जानकारी के मुताबिक सैयद माजरा के महेंद्र सैनी के साले की गुरुवार रात मौत हो गई थी। शुक्रवार सुबह महेंद्र सैनी अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जा रहे थे। कार में महेंद्र सैनी, उनकी पत्नी रानी देवी, बेटा संदीप (24), बेटी जूली (27), पोता (4), दामाद शेखर कुमार (28), साली का बेटा विपिन (20) और रिश्तेदार राजू सैनी (27) सवार थे। जैसे ही कार गांव से बाहर निकली, तेज रफ्तार डंपर अनियंत्रित होकर कार से टकरा गया और पलट गया। कार डंपर के नीचे दब गई, जिससे उसमें सवार एक भी व्यक्ति बाहर नहीं निकल सका।

जोरदार टकराने की आवाज के बाद पूरा क्षेत्र हड़कंप मच गया। कार कुछ ही क्षणों में पूरी तरह पिचक गई और अंदर बैठे सभी लोग दबकर मौके पर ही मौत के मुंह में समा गए। हादसे की सूचना मिलते ही सीओ सदर, थाना गागलहेड़ी पुलिस और ट्रैफिक टीम तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। वाहन हटाने और शव निकालने का प्रयास जारी है। ग्रामीणों की भीड़ के कारण सड़क पर आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है। इस दर्दनाक हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख व्यक्त किया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत कार्यों को तेज करें और घायलों को हर संभव चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराएं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार को अचानक सामने देखकर डंपर चालक ने ब्रेक लगाए, लेकिन तेज रफ्तार के कारण वाहन अनियंत्रित हो गया। नियंत्रण खोने पर डंपर सीधे कार के ऊपर पलट गया। हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह डंपर के नीचे दबकर क्षतिग्रस्त हो गई। कार सवार सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों के अनुसार, कार में मौजूद सात लोगों में दो बच्चे भी शामिल थ। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कड़ी मशक्कत के बाद निकलवाया। जेसीबी की सहायता से क्षतिग्रस्त वाहन को डंपर के नीचे से निकलवाया गया। कांग्रेस सांसद इमरान मसूद भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।

 

 

Exit mobile version