सहारनपुर : गन्ने से भरी अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर सहारनपुर के देवबंद एसडीएम कोर्ट परिसर में जा घुसी, हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से एसडीम कोर्ट की दीवार भी धराशाई हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे आला अधिकारियों ने जेसीबी की मदद से ट्रैक्टर ट्राली को वहां से हटवाया। गनीमत यह रही कि हादसे शुक्रवार की सुबह-सुबह हुआ वरना बड़ा हादसा भी हो सकता था। पुलिस ने मृतक चालक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
सहारनपुर: 20 से ज्यादा डॉक्टर और मेडिकल छात्र खुफिया एजेंसियों के रडार पर
सहारनपुर में खुफिया एजेंसियों ने बड़ी कार्रवाई की तैयारी तेज कर दी है। सूत्रों के अनुसार, शहर के 20 से...







