Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां बीजेपी के वरिष्ठ नेता गुलफाम सिंह यादव की सरेराह जहरीला इंजेक्शन लगाकर हत्या कर दी गई। इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक (एसपी) कृष्ण विश्नोई मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
कैसे हुई वारदात?
यह सनसनीखेज मामला संभल जनपद के गुन्नौर तहसील के जुनाबई थाना क्षेत्र के दबथरा गांव का है। बताया जा रहा है कि सोमवार दोपहर करीब डेढ़ बजे बीजेपी नेता गुलफाम सिंह यादव किसी जरूरी काम से गांव के पास से गुजर रहे थे। तभी बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने अचानक उनके पास आकर उन्हें जहरीला इंजेक्शन लगा दिया और मौके से फरार हो गए।
इलाज से पहले हुई मौत
इंजेक्शन लगते ही बीजेपी नेता की तबीयत बिगड़ने लगी। आनन-फानन में परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए अलीगढ़ के अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई। इसके बाद परिजन उनका शव गांव वापस ले आए। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी कृष्ण विश्नोई मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस अब इस हत्याकांड की गहराई से जांच कर रही है और आरोपियों को पकड़ने के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।
यह भी पढ़े: भूपेश बघेल और उनके बेटे के ठिकानों पर ED की छापेमारी, मिली करोड़ों को नकदी और मशीनों से हो रही नोटों की गिनती
मुलायम सिंह यादव के खिलाफ लड़ा था चुनाव
गुलफाम सिंह यादव बीजेपी के वरिष्ठ नेता थे और पार्टी में कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके थे। साल 2004 में उन्होंने गुन्नौर विधानसभा सीट से तत्कालीन मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (Sambhal News) के कद्दावर नेता मुलायम सिंह यादव के खिलाफ उपचुनाव लड़ा था। बीजेपी नेता की इस संदिग्ध हत्या के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोग और पार्टी कार्यकर्ता घटना की निष्पक्ष जांच और जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पुलिस इस पूरे मामले की बारीकी से छानबीन कर रही है और जल्द ही हत्यारों को पकड़ने का दावा कर रही है।