लखनऊ ऑनलाइन डेस्क। संभल हिंसा के बाद पुलिस-प्रशासन का एक्शन जारी है। अब तक 400 उपद्रवियों की पुलिस ने फोटो जारी किए हैं। जबकि 100 आरोपियों की पहचान पुलिस ने कर ली है। अब इन्हें पकड़ने के लिए पुलिस ने ऑपरेशन शुरू कर दिया है। पुलिस की 10 टीमें देश के 10 राज्यों में संभल बवाल के आरोपियों की तलाश कर रहीं हैं। पुलिस फरार बवालियों को अरेस्ट कर पाक और यूएसए निर्मित कारतूसों के रहस्य से पर्दा उठाना चाहती है। इसी कड़ी में पुलिस ने कईलोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी कर रही है।
हिंसा के बाद से फरार हैं आरोपी
बीते 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा भड़क गई थी। उपद्रवियों ने आगजनी, पथराव के साथ पुलिस पर फायरिंग की थी। पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागकर दंगाईयों को खदेड़ा था। हिंसा के दौरान चार लोगों की मौत हुई थी तो वहीं सीओ समेत 28 पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे। पुलिस की तरफ से सात एफआईआर दर्ज करवाई गई। जिसमें 27 सौ अज्ञात आरोपी थे। जबकि सपा सांसद, सपा विधायक के बेटे को भी पुलिस ने संभल हिंसा में आरोपी बनाया हुआ है। हिंसा के दौरान करीब एक करोड़ की सरकारी संपत्ति का नुकसान भी हुआ है, जिसकी वसूली भी प्रशासन तैयारी करने में जुट गया है।
100 उपद्रवियों की हुई पहचान
संभल हिंसा में शामिल 400 आरोपियों की तस्वीर पुलिस जारी कर चुकी है। 100 बवालियों की पहचान भी पुलिस ने कर ली है। अब इन्हें पकड़ने के लिए पुलिस ने बड़ा ऑपरेशन शुरू किया है। पुलिस की 10 टीमें प्रदेश के अन्य जिलों के साथ ही दिल्ली, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और मध्यप्रदेश में ढेरा जमाए हुए हैं और दबिश दे रही हैं। उपद्रवियों के पकड़े जाने के बाद ही संभल में बवाल वाली जगह से बरामद हुए पाकिस्तान और अमेरिका में निर्मित कारतूसों के तस्करों की जानकारी मिल सकेगी। पूरे ऑपरेशन को खुद संभल एसपी लीड कर रहे हैं और जिले के अलावा दूसरे जनपदों के डीएसपी रैंक के अधिकारियों को भी लगाया गया है।
आरोपियों के घरों पर लटक रहे ताले
संभल हिंसा के बाद पुलिस ने अब तक तीन महिला समेत 35 आरोपी को अरेस्ट कर जेल भेजा है। 100 से ज्यादा आरोपी पहचाने जा चुके हैं। इन आरोपियों की तलाश में पुलिस उनके घरों पर दबिश दे रही है लेकिन अधिकांश घरों पर ताले लटके हैं। जिन घरों में ताले नहीं लगे हैं वहां केवल महिलाएं या बच्चे मौजूद हैं। घटना के बाद फरार हुए बवाली मोबाइल का इस्तेमाल नहीं कर रहे। पुलिस तमाम आरोपियों के फोन ट्रैक कर रही है लेकिन उनकी लोकेशन नहीं मिल पा रही है। आरोपी जानते हैं कि अगर मोबाइल इस्तेमाल किया तो वह पकड़े जा सकते हैं। इन आरोपियों के परिजन भी पुलिस को कुछ नहीं बता पा रहे हैं।
पाक-यूएसए निर्मित मिले कारतूस
संभल बवाल वाले क्षेत्र में पुलिस को पाकिस्तान, अमेरिका में निर्मित कारतूस और खोखे मिले हैं। बवाल के दौरान इन कारतूसों का भी इस्तेमाल किया गया था। बरामद किए गए कारतूसों को पुलिस ने जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा है। इसके अलावा पुलिस ऐसे तस्करों की भी तलाश में जुटी है, जो अवैध हथियार और कारतूसों की तस्करी करते हैं। वहीं पुलिस की कुछ टीमें शहर के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी हैं। आरोपी जिस रास्ते से आए और जिस रास्ते से भागे, उन सभी जगह के कैमरे खंगाले जा रहे हैं। पुलिस सभी वीडियो की बारीकी से जांच कर रही है।
पुलिस टीमें जगह-जगह दबिश दे रही
डीआईजी मुनिराज जी ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि, संभल में अब पूरी तरह से शांति है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों ने तेजी से काम शुरू कर दिया है। पुलिस टीमें जगह-जगह दबिश दे रही हैं। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर संभल में बवाल करने और कराने वालों के चेहरे बेनकाब हो जाएंगे। बरामद विदेशी कारतूसों के बारे में विस्तार से जानकारी जुटाई जा रही है। संभल हिंसा में शामिल एक भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। सभी को पकड़ कर जेल भेजा जाएगा।