‘मेरे बच्चों के लायक भी नहीं!…’ सीमा हैदर के Ex-हसबैंड गुलाम हैदर का फूटा गुस्सा, किस पर निकाली भड़ास ? 

सीमा हैदर के पूर्व पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर का कहना है कि सीमा सभी को धोखा दे रही है, लेकिन सरकार इसकी अनदेखी कर रही है। उन्होंने सीमा के वकील ए.पी. सिंह पर भी नाराज़गी जताई है।

Seema Haider

Seema Haider : पाकिस्तानी नागरिक गुलाम हैदर एक बार फिर चर्चा में हैं। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर एक नया वीडियो साझा करते हुए भारत सरकार से अपील की है कि उनकी पूर्व पत्नी सीमा हैदर और बच्चों को पाकिस्तान वापस भेजा जाए। बता दें कि सीमा हैदर वर्ष 2023 में अवैध रूप से चार बच्चों के साथ भारत आई थीं और नोएडा निवासी सचिन मीणा से विवाह कर लिया था। हाल ही में सीमा ने भारत में अपने पांचवें बच्चे को जन्म भी दिया है।

एपी सिंह पर बरसे गुलाम हैदर

वीडियो में गुलाम हैदर ने सीमा हैदर के वकील एपी सिंह पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, “मेरी अपील को कोई गंभीरता से नहीं ले रहा। अब तो दो साल हो चुके हैं, लेकिन मुझे अपने बच्चों से बात तक नहीं करने दी जा रही है।” उन्होंने एपी सिंह को आड़े हाथों लेते हुए सवाल किया, “वो कौन होता है मेरी पत्नी को रोकने वाला? क्या उसका कोई खून का रिश्ता है मेरे बच्चों से? क्या वो सीमा का सगा भाई है?”

“मेरी कोई नहीं सुन रहा” — भावुक हुए गुलाम

गुलाम ने आगे कहा कि उन्हें बेहद दुख है कि उनकी आवाज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक नहीं पहुंच रही। उन्होंने भावुक होते हुए कहा, “मैं बेहद परेशान हूं। कोई सुनवाई नहीं हो रही। अगर किसी के दिल में इंसानियत बची है, तो उन्हें मेरे मासूम बच्चों की भी चिंता होनी चाहिए।”

यह भी पढ़ें : दिल्ली से लखनऊ तक चमका सोना, आज कितने रुपये बढ़े दाम? जानिए ताज़ा…

गुलाम हैदर ने यह भी बताया कि न सिर्फ भारत, बल्कि पाकिस्तान सरकार भी उनकी बातों को नजरअंदाज कर रही है। उन्होंने कहा, “सीमा की बहन रीमा भी आगे आई, लेकिन फिर भी कोई हमारी बात नहीं सुन रहा। मैं दुनिया भर से अपील करता हूं कि मेरी आवाज सरकारों तक पहुंचाएं और मेरे बच्चों को सुरक्षित पाकिस्तान वापस भेजा जाए।”

“सीमा हैदर एक नाटक कर रही है”

गुलाम हैदर ने दावा किया कि सीमा हैदर एक ड्रामा रच रही है और लोगों को गुमराह कर रही है। उन्होंने सवाल किया, “जब बाकी पाकिस्तानी नागरिकों को उनके देश भेजा जा सकता है, तो सीमा के साथ ऐसा क्यों नहीं किया जा रहा? क्या उसे बचाने के लिए कोई साजिश चल रही है?”

Exit mobile version