Shahjahanpur News: पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो खुद को सेना का कैप्टन बताकर लोगों को धोखा दे रहा था। उसकी गिरफ्तारी के बाद उसने ऐसे राज़ खोले, जिनसे पुलिस भी हैरान रह गई। शाहजहांपुर (Shahjahanpur News) जिले की निगोही थाने की पुलिस ने उस जालसाज को पकड़ा, जिसने सेना के अधिकारी बनकर एक मामले के आरोपियों को जेल से छुड़ाने का झांसा देकर 50 हजार रुपये की मांग की थी।
ठगी करने के लिए खुद को बताया कैप्टन
पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश एस. ने जानकारी दी कि पीलीभीत जिले के सुनगढ़ी क्षेत्र में रहने वाले चंदन लाल के परिवार के सदस्य हत्या के मामले में जेल में बंद हैं। इनको छुड़ाने के लिए शाहजहांपुर के रवि कुमार ने चंदन से फोन पर संपर्क किया और कहा कि वह एसपी से बात करके मदद कर देगा। आरोपी कुमार ने खुद को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) का कैप्टन बताकर परिचय दिया, और चंदन लाल रविवार को निगोही थाना क्षेत्र के टिकरी चौकी पर उससे मिलने गए।
यह भी पढ़े: उत्तराखंड में भयानक बस दुर्घटना, कूपी में गहरी खाई में गिरी बस, 15 लोगों की मौत
शक होने पर पुलिस ने किया गिरफ्तार
एसपी ने बताया कि आरोपी सेना की वर्दी में था और उसके पास बैज भी थे। इसके बावजूद, जब चंदन लाल को शक हुआ, उसने निगोही पुलिस को फोन करके जानकारी दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, और आरोपी ने रौब दिखाते हुए कहा कि वह एनडीए की जाट रेजीमेंट में कैप्टन है। लेकिन जब पुलिस ने एनडीए का मतलब पूछा, तो आरोपी इसका जवाब नहीं दे सका।
पूछताछ में खुले सारे राज
एसपी राजेश ने बताया कि इसके बाद पुलिस ने आरोपी को थाने लाकर पूछताछ की, जिसमें उसने कहा कि वह सेना में रसोइया है, जिससे उसे सेना की जानकारी है। उसने फर्जी कैप्टन बनकर 50 हजार रुपये की ठगी करने की बात स्वीकार की। एसपी के अनुसार, आरोपी ने यह भी बताया कि उसने केवल दसवीं कक्षा तक पढ़ाई की है। मामले से संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।