Related posts
Siddharthnagar: जिले के नौगढ़ तहसील क्षेत्र के उसका बाजार थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत सोहास सुमाली टोला तेनुहवा के निवासी राजेंद्र (49), पुत्र संतराम, की कूड़ा नदी में डूबने से मौत हो गई। घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। जानकारी के मुताबिक, राजेंद्र रोज की तरह पास की नदी के किनारे शौच के लिए गए थे। अचानक उनका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चले गए।
स्थानीय लोगों ने घटना होते देखी और मदद के लिए दौड़े। हालांकि, उनके पहुंचने से पहले ही राजेंद्र पानी में डूब चुके थे। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों और गोताखोरों ने अपनी ओर से काफी प्रयास किया, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल सकी। स्थिति बिगड़ते देख, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि महबूब चौधरी ने तुरंत एसडीआरएफ की टीम को बुलवाया। टीम ने पहुंचते ही गोताखोरों के साथ मिलकर राजेंद्र की खोजबीन शुरू की।
नदी में चला गया था संतुलन
राजेंद्र के परिवार वालों को जैसे ही खबर मिली, उनके होश उड़ गए। घर में चीख-पुकार मच गई और परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मौके पर पहुंचे एसडीआरएफ के जवानों और स्थानीय गोताखोरों ने काफी मशक्कत के बाद राजेंद्र के शव को नदी से बाहर निकाला। पुलिस (Siddharthnagar News) ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
इस हादसे ने गांव में सुरक्षा उपायों की कमी की ओर ध्यान आकर्षित किया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से नदी किनारे सुरक्षा इंतजाम बढ़ाने की मांग की है ताकि ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।
यह भी पढ़े: UP Madrasa: यूपी मदरसा एक्ट को सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी, 16 हजार मदरसों को राहत