महराजगंज जिले से एक पत्र सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमे पुलिस कॉन्स्टेबल ने द्वारा आवेदन पत्र में 7 दिन की छुट्टी मांगी गई है। वजह में लिखा है कि एक माह पहले ही मेरी शादी हुई है। घर नहीं जाने पर पत्नी नाराज है और बार-बार कॉल काट दे रही है। इसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह ने बताया कि ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को उनकी जरूरत के मुताबिक अवकाश स्वीकृत किया जाता है।
नाराज पत्नी मोबाइल को मां के हाथों में पकड़ा दे रही
सोशल मीडिया पर कई बार ऐसे पत्र वायरल होते हैं, जिन्हें पढ़ने भर से हंसी छूट जाती है। लेकिन अगर इन पत्रों को थोड़ी गंभीरता से पढ़ा जाता है तो उसके पीछे छुपा एक गंभीर संदेश सामने आता है। इन दिनों भी सोशल मीडिया पर एक पत्र वायरल हो रहा है, जिसमें छुट्टी ना मिलने पर एक सरकारी कर्मचारी ने अपना दुख बयां किया है। अनोखे आवेदन पत्र में सिपाही ने लिखा है कि एक महीने पहले शादी हुई है। पत्नी से वादा किया था कि ड्यूटी से जल्द छुट्टी लेकर घर आऊंगा, लेकिन छुट्टी न मिलने से पत्नी काफी नाराज है। मोबाइल फोन से पत्नी से संपर्क साधने पर नाराज पत्नी मोबाइल को मां के हाथों में पकड़ा दे रही है।
नौतनवा थाने की पीआरबी पर तैनात सिपाही का एक आवेदन पत्र
उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में नौतनवा थाने की पीआरबी पर तैनात सिपाही का एक आवेदन पत्र खूब वायरल हो रहा है। सिपाही ने अवकाश के लिए दिए गए आवेदन पत्र में लिखा है कि पिछले माह ही उसकी शादी हुई थी। जिसके बाद से विदाई होते ही वह पत्नी को घर छोड़ ड्यूटी पर तैनात है। लेकिन अब उसे छुट्टी नहीं मिल रही। जिसके बाद से मेरी पत्नी मुझसे नाराज हो गई है। मेरे बार-बार कॉल करने पर भी वह बात नहीं करती। अगर कॉल रिसीव करती भी है तो बिना बात किए मोबाइल अपनी सास यानी सिपाही की मां को पकड़ा देती है।
7 दिन की कैजुअल लीव यानी सीएल देने की कृपा करें
बात यहीं खत्म नहीं होती उसके बाद सिपाही यह भी लिखाता है कि, ‘मैंने पत्नी से वादा किया था कि भतीजे के जन्मदिन पर घर आऊंगा। जिसके बाद सिपाही ने कहा कि कृपया 10 जनवरी से मुझे 7 दिन की कैजुअल लीव यानी सीएल देने की कृपा करें। आपका आभारी रहूंगा।’ इस पत्र से य़े जाहिर होता है कि पत्नी की नाराजगी से उठ रहे दर्द को सिपाही ने शब्दों के माध्यम से प्रार्थना पत्र पर बयां किया है।
पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह ने बताया कि..
अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह ने बताया कि ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को उनकी जरूरत के मुताबिक अवकाश स्वीकृत किया जाता है। सिपाही को भी उसके प्रार्थना पत्र के आधार पर पांच दिन का आकस्मिक अवकाश स्वीकृत किया गया है।
अजीबो-गरीब पत्र वायरल होते रहते
बता दें कि ये पहली बार नहीं है कि कोई अजीबो-गरीब पत्र वायरल हो रहा हो। इससे पहले भी कई ऐसे पत्र वायरल हुए हैं, जिन्होंने पहले तो लोगों को हंसाया और फिर एक बड़ा सवाल छोड़कर चले गए। कभी माचिस वापस नहीं लौटाने को लेकर शिकायती पत्र लिखा तो कभी सावन से पहले चिकन खाने के लिए छुट्टी का आवेदन किया गया। इस तरह के पत्रों सोशल मीडिया पर वायरल होने में वक्त नहीं लेते।