Sitapur crime News: दिनदहाड़े पत्रकार की हत्या, हमलावर फरार, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

सीतापुर में दिनदहाड़े पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बदमाशों ने उनकी बाइक को टक्कर मारकर गिराया और ताबड़तोड़ फायरिंग कर फरार हो गए। परिजनों ने बताया कि राघवेंद्र को 10 दिन पहले धमकी मिली थी। पुलिस जांच में जुटी है।

Sitapur

Sitapur crime News: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में शनिवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर अज्ञात हमलावरों ने पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की गोली मारकर हत्या कर दी। हमलावरों ने उनकी बाइक को टक्कर मारकर गिराया और फिर कई राउंड फायरिंग कर फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायल अवस्था में राघवेंद्र को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद पत्रकारों में भारी आक्रोश है, वहीं परिजनों का आरोप है कि राघवेंद्र को 10 दिन पहले धमकी मिली थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। फिलहाल Sitapur पुलिस मामले की जांच में जुटी है और हमलावरों की तलाश जारी है।

बाइक सवार बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

शनिवार को पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई अपनी बाइक से Sitapur से महोली लौट रहे थे। हेमपुर ओवरब्रिज के पास घात लगाए बैठे बाइक सवार हमलावरों ने पहले उनकी बाइक को टक्कर मारी, जिससे वे सड़क पर गिर गए। इसके बाद बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं और फरार हो गए। गोलियों की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस घायल पत्रकार को अस्पताल ले गई, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

परिजनों ने लगाया धमकी मिलने का आरोप

राघवेंद्र के परिजनों ने पुलिस को बताया कि 10 दिन पहले उन्हें किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर जान से मारने की धमकी दी थी। इसके बावजूद पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया। पत्रकार के भाई जयप्रकाश शुक्ला ने कहा कि शनिवार दोपहर भी राघवेंद्र को किसी का फोन आया था, जिसके बाद वह घर से निकले थे। कुछ ही देर बाद उनके गोली लगने की सूचना मिली। पुलिस ने जब मृतक के कपड़े की जांच की, तो उसमें एक गोली फंसी हुई मिली।

नेताओं का अस्पताल में जमावड़ा, सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग

इस घटना के बाद राजनीतिक दलों के नेताओं ने Sitapur अस्पताल पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की। महोली से भाजपा विधायक शशांक त्रिवेदी ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया। वहीं, समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक और राष्ट्रीय महासचिव अनूप गुप्ता, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष उत्कर्ष अवस्थी ने भी परिवार को न्याय दिलाने की मांग की। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

यहां पढ़ें: Mahila Samman Yojana: हो गया ऐलान! दिल्‍ली में महिला सम्मान योजना लागू, मिलेंगे 2500 रुपए
Exit mobile version