Baghpat: बालैनी क्षेत्र के गांव निवासी सेना के जवान पर लखनऊ निवासी युवती ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए थाना बालैनी और सीओ आफिस खेकड़ा में जमकर हंगामा काटा। बाद में जवान के परिजनों ने खेकड़ा सीओ कार्यालय में पहुंचकर युवती से समझौता कर लिया। समझौते में तय हुआ कि जवान युवती से 6 माह बाद शादी करेगा। उसके बाद मामला शांत हुआ और युवती वापस लौट गई। मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
गौरतलब है कि मंगलवार को लखनऊ निवासी युवती ने बालैनी थाना पहुंचकर सेना के जवान पर पिछले एक वर्ष से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी। इसके बाद युवती खेकड़ा सीओ और एसपी कार्यालय पहुंच शिकायत की थी। बुधवार को सेना के जवान के परिजनों को सीओ खेकड़ा कार्यालय बुलाया गया, जहां मामले की जांच की तो युवती के आरोप को सही पाया गया। जवान के तैनाती स्थल पर फोन कर मामले की जानकारी ली।
धोखा देकर दूसरी युवती से शादी करने के प्रयास का आरोप
युवती का आरोप हे की सैनिक उसे धोखा देकर अब दूसरी युवती से शादी करने का प्रयास कर रहा है। उसने दूसरी युवती से मंगनी भी कर ली है। इसके बाद थाना बालैनी पर दोनों पक्षों में लिखित में समझौता हुआ कि जवान 6 माह बाद आने वाले मार्च के महीने में युवती से शादी कर लेगा, तब जाकर मामला शांत हुआ और युवती अपने घर लखनऊ लौट गई। प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र सिंह ने बताया कि लखनऊ निवासी युवती के सामने जवान के परिजनों के साथ समझौता हो गया है। वह युवती से 6 माह बाद शादी कर लेगा। युवती को उसके घर भेज दिया गया है।