लॉकअप में सोनम का बदला अंदाज़! शिलॉन्ग पुलिस ने बाजार से दिलवाए नए कपड़े, प्रेमी राज अब भी फरार!

राजा रघुवंशी हत्याकांड के आरोपियों से पुलिस हर दिन आठ घंटे पूछताछ कर रही है। सोनम को सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रखा गया है और उसे किसी से मिलने की अनुमति नहीं है। वह केवल दो महिला पुलिसकर्मियों से ही बात कर सकती है।

Raja Raghuvanshi Murder Case

Raja Raghuvanshi Murder Case : राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच में शिलांग पुलिस पूरी सक्रियता से जुटी है। इस मामले में गिरफ्तार किए गए सभी पांच आरोपियों से पुलिस प्रतिदिन करीब आठ घंटे तक गहन पूछताछ कर रही है। मुख्य आरोपी मानी जा रही राजा की पत्नी सोनम को शिलांग के सदर थाने में एक 10×10 फीट के लॉकअप में रखा गया है, जहां उसे बुनियादी सुविधाएं दी गई हैं – सोने के लिए एक दरी और ओढ़ने के लिए एक चादर।

जब सोनम को गाजीपुर में हिरासत में लिया गया था, तब वह काले रंग की टी-शर्ट और लोअर में थी। लेकिन अब शिलांग पुलिस ने उसकी मांग पर बाजार से उसके लिए सफेद टी-शर्ट और भूरे रंग का लोअर खरीदकर दिया है। इसके अलावा सोनम को नॉर्थ इंडियन खाना भी उपलब्ध कराया जा रहा है और सुबह के समय उसे नाश्ता भी दिया जा रहा है।

सोनम को क्यों मिल रहा खाना और आरामदायक कपड़े ? 

पुलिस का मानना है कि बेहतर मानसिक स्थिति में पूछताछ के दौरान आरोपी अधिक सहयोग करते हैं। इसलिए सोनम को अच्छा खाना और आरामदायक कपड़े देकर उसका माइंडसेट स्थिर बनाए रखने की कोशिश की जा रही है। सोनम से हर दिन सुबह 11 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक अलग-अलग तरीकों से सवाल-जवाब किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें : हैदर कैनाल के किनारे बनेगी लखनऊ की नई ग्रीन वैली, कैफेटेरिया और…

लॉकअप में सोनम की गतिविधियों पर सीसीटीवी कैमरों के जरिए लगातार निगरानी रखी जा रही है। उसे किसी बाहरी व्यक्ति से मिलने की इजाजत नहीं है, केवल दो महिला पुलिसकर्मियों से ही वह बातचीत कर सकती है। साथ ही उसे अन्य आरोपियों से पूरी तरह अलग रखा गया है। जहां सोनम को ग्राउंड फ्लोर के लॉकअप में रखा गया है, वहीं बाकी आरोपी पहली मंज़िल पर रखे गए हैं।

जल्द होगा सभी आरोपियों का आमना-सामना

सोनम को 9 जून से मेघालय पुलिस की हिरासत में लिया गया था। शुरुआती तीन दिन ट्रांजिट रिमांड पर रखने के बाद, 11 जून को शिलांग की एडीजे कोर्ट ने उसे 8 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा। इस दौरान उससे रोज कई घंटे गहन पूछताछ की जा रही है। हालांकि अब तक उसका उसके प्रेमी और सह-आरोपी राज से आमना-सामना नहीं कराया गया है।

पुलिस की अगली रणनीति में सभी आरोपियों को एक साथ बिठाकर सामूहिक पूछताछ करना और घटना स्थल पर क्राइम सीन को फिर से रिक्रिएट करना शामिल है। इसके तहत सोनम समेत सभी आरोपियों को हत्या की जगह ले जाकर घटनाक्रम दोहराया जाएगा, जिससे केस के तथ्यों की पुष्टि की जा सके।

Exit mobile version