सपा नेता राम गोपाल यादव के बिगड़े बोल, CJI चंद्रचूड़ को लेकर की अभद्र टिप्पणी

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राम गोपाल यादव ने मीडिया से बात करते हुए CJI चंद्रचूड़ पर अभद्र टिप्पणी की।

Ram Gopal Yadav

Uttar Pradesh: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राम गोपाल यादव (Ram Gopal Yadav) ने मीडिया से बात करते हुए CJI चंद्रचूड़ पर अभद्र टिप्पणी की। उत्तर प्रदेश उपचुनाव पर सपा नेता राम गोपाल यादव ने कहा, “एकतरफा चुनाव होगा। समाजवादी पार्टी भारी बहुमत से जीतेगी। भाजपा अपनी ज़मानत बचाने का इंतजाम कर ले। भाजपा लोकसभा में भी 80 में से 80 सीटों का दावा कर रही थी।”

क्या था विवादित बयान?

CJI चंद्रचूड़ के बाबरी विवाद फैसले पर की गई टिप्पणी के जवाब में जब रामगोपाल यादव (Ram Gopal Yadav) से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, “हमें इस पर कोई टिप्पणी नहीं करनी। जब आप भूतों को जिंदा करने की कोशिश करते हैं तो वे भूत बन जाते हैं और न्याय के पीछे पड़ जाते हैं। अब आपको बाबरी मस्जिद और मंदिर कहीं दिख रहे हैं? छोड़िए.. कई लोग इस तरह की बातें करते रहते हैं, क्या मुझे उनकी बातों को गंभीरता से लेना चाहिए?” उन्होंने बहराइच की घटना पर कहा कि वहां कोई सांप्रदायिक दंगा नहीं हुआ, बल्कि दंगा कराया गया।

UP Byelection 2024: क्या यूपी में कांग्रेस नहीं लड़ेगी उपचुनाव? सपा के साथ नहीं बन रहा तालमेल

क्या था CJI चंद्रचूड़ का बयान?

सीजेआई चंद्रचूड़ सिंह ने पुणे में एक कार्यक्रम के दौरान कहा, “हमारे पास अक्सर मामले आते हैं, लेकिन हम समाधान नहीं खोज पाते। अयोध्या मामले के दौरान भी ऐसा ही हुआ था, जब यह तीन महीने तक मेरे सामने रहा। मैंने भगवान के सामने बैठकर उनसे कहा कि उन्हें समाधान ढूंढना होगा। मेरा विश्वास करें.. अगर आपकी आस्था है.. तो भगवान हमेशा कोई न कोई रास्ता निकाल ही लेते हैं।”

Exit mobile version