सदन में गूंजा साहसिक बयान,किसने पति के हत्यारे को मिट्टी में मिलाने के लिए सीएम योगी का किया धन्यवाद

विधानसभा में पूजा पाल ने भावुक होकर कहा कि पति की हत्या के बाद उन्हें न्याय योगी सरकार में मिला। उन्होंने अतीक अहमद जैसे अपराधियों पर कार्रवाई के लिए सीएम योगी का आभार जताया और उनकी ज़ीरो टॉलरेंस नीति की तारीफ की।

sp mla pooja pal statement on yogi adityanath role in rajju pal murder case justice

SP, MLA Pooja Pal Statement: उत्तर प्रदेश विधानसभा में विजन डॉक्यूमेंट 2047 पर चल रही 24 घंटे की मैराथन चर्चा के दौरान समाजवादी पार्टी की विधायक पूजा पाल का बयान भावनात्मक और राजनीतिक, दोनों ही नजरिए से खास रहा। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताते हुए कहा कि जब कोई उनकी आवाज नहीं सुन रहा था, तब योगी जी ने उन्हें और उनके परिवार को न्याय दिलाया।

पूजा पाल ने कहा, “मैंने अपना पति खोया है। सभी जानते हैं कि उनकी हत्या कैसे और किसने की। मुख्यमंत्री ने मेरी बात सुनी और सच्चा न्याय दिया।” उनके पति रज्जू पाल, जो 2005 में बहुजन समाज पार्टी के विधायक थे, की प्रयागराज में सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्या के पीछे माफिया और पूर्व सांसद अतीक अहमद का नाम सामने आया था।

लंबा संघर्ष, सच्चा न्याय

पूजा पाल ने सालों तक इस मामले में न्याय की मांग की, लेकिन उन्हें सफलता तब मिली जब योगी आदित्यनाथ की सरकार सत्ता में आई। उन्होंने कहा, “योगी जी ने प्रयागराज में मुझ जैसी कई महिलाओं को इंसाफ दिलाया और अपराधियों को सख्त सजा दी। ज़ीरो टॉलरेंस की नीति अपनाकर अतीक अहमद जैसे अपराधियों को मिट्टी में मिला दिया।”

सदन में गूंजा साहसिक बयान

विधानसभा में उनके इस बयान पर राज्य के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “पूजा पाल ने जिस साहस के साथ सदन में अपनी बात रखी, वह प्रेरणादायक है। पहले वह एक साधारण गृहिणी थीं, लेकिन पति की हत्या के बाद उन्होंने हिम्मत के साथ संघर्ष जारी रखा।” स्वतंत्र देव सिंह ने आगे कहा कि योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश को अपराध मुक्त बनाने के लिए कठोर कदम उठाए हैं और ‘माफिया राज’ को खत्म करने की नीतियों को सख्ती से लागू किया है।

जनता का विश्वास

पूजा पाल का कहना है कि आज पूरा प्रदेश मुख्यमंत्री की ओर उम्मीद से देखता है। अपराधियों पर कार्रवाई और महिलाओं को सुरक्षा का भरोसा दिलाने के मामले में योगी सरकार ने लोगों का विश्वास जीता है।

Exit mobile version