टेक्नोलॉजी के साथ बड़ते देश में चोरो ने भी अपने आपको अपडेट कर लिया है। कुछ भी सीखना हो या फिर किसी चीज़ की जानकारी मिनटों में ऑनलाइन प्राप्त हो जाती है। लेकिन क्या आप जानते है। ऑनलाइन मिल रही जानकारी से ही चोरों ने एक ऐसी चोरी को अंजाम दिया जिसकी कल्पना पुलिस भी नहीं कर पाई आइए जानते है कि क्या है पूरा मामला
यूट्यूब से सीख रहें है चोर चोरी करना
हम ऐसा बिल्कुल नहीं कहते की ऑनलाइन मिल रही जानकारी हानीकारक है लेकिन इसका लाभ ना सिर्फ आमजनता उठा रही है, बल्की चोर भी चोरी के लिए अपडेट हो रहे है। यूट्यूब से चोरों ने मोबाइल अनलॉक करना सीखा फिर उसे चोरी में किया इस्तेमाल जान ना चाहते है कैसे? तो आइए जानते है।
वीडियो से ली चोरी करने की जानकारी
दरअसल गाजियाबाद पुलिस ने एक ऐसी गैंग का पर्दाफाश किया है जो आपसे आपका मोबाइल फोन चुरा कर लॉक मोबाइल को अनलॉक करने के बाद उसका IMEI नंबर भी बदल देता था। अब ऐसा करने से पुलिस लोकेशन ट्रैक कर उस चोर के पास आसानी से नहीं पहुंच पा रही थी। जिसके कारण काफी लोगों के फोन चोरी होने की खबर सामने आ चुकी थी। लेकिन अगर मुजरिम स्मार्ट तो पुलिस भी किसी से कम नहीं पुलिस ने इस गिरोह के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक दर्जन लूटे गए मोबाइल बरामद किए हैं साथ ही अनलॉक करने का सॉफ्टवेयर और imei बदलने का सॉफ्टवेयर भी इन से बरामद किया है। बता दें ये पूरा मामला गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना का मामला है।
बता दें पुलिस ने इस मामले में चार चोरो को पकड़ कर उन्हें गिरफतार किया है। मिली जानकारी के अनुसार इन चारों के नाम समीर, गौरव, निशांत और कृष्ण है। इस मामले की जांच करते हुए पुलिस ने इस बात का पता लगया की ये चारों चोर कम पढ़े लिखे है, लेकिन कम पढ़े होने के बावजूद दिमाग लगाते हुए यूट्यूब से फोन को अनलॉक करना सीख लिया जिसके बाद ऐसे चोरी को अंजाम दिया करते थे। बता दें पिछले दो साल से चोर ऐसी चोरियों को अंजाम दे रहे थे।