Raebareli News: उत्तर प्रदेश के रायबरेली के मिल एरिया थाना क्षेत्र के जवाहर विहार कालोनी में अध्यापिका के दंडित करने पर सांतवी कक्षा के एक छात्र ने आत्महत्या कर ली। छात्र आज जब विद्यालय गया तो वंहा उसकी परीक्षाएं चल रही थी और अध्यापिका ने उसे नकल करते हुए देख कर दंडित किया। बहन के साथ घर लौट रहा छात्र रास्ते मे गुमसुम बना रहा वही उसने घर मे खाना भी नही खाया और आत्महत्या कर ली।सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कमरे की तलाशी ली तो छात्र द्वारा लिखा हुआ सुसाइड नोट मिला। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।
यश पढ़ने में बहुत अच्छा था और हर क्लास में उसकी रैंक आती थी। आज उसकी जीव विज्ञान की परीक्षा थी। परीक्षा के दौरान नकल करते पाए जाने पर उसकी क्लास टीचर ने छात्र को प्रिंसिपल के पास ले जाकर बताया कि यह हर क्लास में पोजीशन हासिल करने वाला बच्चा आज नकल कर रहा था। इसी बात पर उसे डांटे जाने की बात कही गयी है। छात्र स्कूल से घर पहुंचा और पंखे से लटक कर उसने आत्महत्या कर ली।
शिक्षक चाचा चाची जब घर पहुंचे तो छात्र फांसी पर झूल रहा था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। छात्र ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है। सुसाइड नोट में उसने खुद के नकल करते पकड़े जाने की बात लिखी है। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर स्कूल के प्रिंसिपल और और क्लास टीचर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

स्कूल में किसी बात को लेकर फांसी लगा लिया- वंदना सिंह, सीओ सदर
वहीं सीओ सिटी बंदना सिंह द्वारा बताया गया कि जवाहर बिहार के रहने वाले छात्र कक्षा 7 का स्कूल में किसी बात को लेकर उसका कुछ कहा गया था जिसको लेकर घर में फांसी लगा लिया है और एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है जिसकी तकदिश करके 2 लोगों के ऊपर एफआईआर दर्ज की गयी है।