Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
बाराबंकी में गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का शुरू हुआ सर्वे, जानिये क्या आया सामने? - news 1 india

बाराबंकी में गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का शुरू हुआ सर्वे, जानिये क्या आया सामने?

उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशों के बाद अब सभी जिलों में गैर मान्यता प्राप्त मदरसों में सर्वे का काम शुरू हो चुका है। इसी क्रम में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग टीम ने बाराबंकी जनपद के बंकी क्षेत्र में मदरसा दारूल सादात का निरीक्षण किया। यहां टीम ने जाना कि आखिर मदरसे में क्या सुविधाएं हैं। उनकी आय का स्रोत क्या है। इसके अलावा अन्य चीजें भी थीं जिसकी अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की टीम ने वहां के लोगों से जानकारी ली।

मदरसा दारूल सादात के प्रिंसिपल मौलाना इस्लाम ने सर्वे के फैसले का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि यह मदरसा 1967 में कायम हुआ था। मदरसे की आय के स्रोत के बारे में प्रिंसिपल मौलाना इस्लाम ने कहा कि हम सिर्फ इसको कॉम और लोगो के चंदे पर चलाते हैं। प्रिंसिपल ने कहा कि हम गवर्नमेंट से भी अनुदान नहीं लेते और बाहर से भी हम चंदा नहीं लेते। क्योंकि हिंदुस्तान का दिल इतना बड़ा है कि हमें किसी और व्यक्ति की जरूरत ही नहीं पड़ती। मदरसा के प्रिंसिपल मौलाना इस्लाम से जब बच्चों को कंप्यूटर की पढ़ाई के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमने बच्चों को कंप्यूटर से जोड़ रखा है, और पढ़ाई भी हो रही है। हमारे मदरसे में 7 कंप्यूटर है जिससे बच्चे पढ़ते हैं।

क्या बोले जांच अधिकारी

सर्वे करने पहुंचे अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बालेंदु द्विवेदी ने कहा कि शासन ने यह निर्धारित किया है कि जनपद में जो गैर मान्यता प्राप्त मदरसे हैं उनका सर्वे करा लिया जाए की उनके क्या इंफ्रास्ट्रक्चर है कितने बच्चे पढ़ते हैं कितने शिक्षक हैं अपने निजी भूमि पर है या किराए पर चल रहे हैं उनके संचालन के स्रोत क्या है गौरतलब है कि सीएम योगी ने प्रदेश में सभी मदरसों के जांच के आदेश दिये है जिसके तहत प्रदेश में सभी मान्यता प्राप्त एंव गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का सर्वे किया जा रहा है।

असदुद्दीन ओवैसी ने किया है विरोध

आपको बता दें कि यूपी सरकार के इस कदम का एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने विरोध किया है। उन्होंने कहा है कि सरकार के इस फैसले से समाज में विभाजन की रेखा बढ़ेगी. उन्होंने मदरसों के सर्वे को छोटा एनआरसी तक करार दे दिया है. उन्होंने कहा कि ऐसा करके मुसलमानों के शोषण की जमीन तैयार की जा रही है.

इन 12 बिंदुओं पर तैयार की जाएगी मदरसो की रिपोर्ट

1- मदरसे का नाम
2- मदरसे को संचालित करने वाली संस्था
3- स्थापना वर्ष
4- मदरसे की अवस्थिति का संपूर्ण विवरण (निजी अथवा किराए का भवन)
5- क्या मदरसे का भवन छात्र छात्राओं हेतु उपयुक्त है? (सुरक्षित भवन/ पेयजल/ फर्नीचर/ विद्युत आपूर्ति/ शौचालय आदि) 
6- मदरसे में पढ़ रहे छात्र छात्राओं की कुल संख्या क्या है?
7- मदरसे में कुल शिक्षकों की संख्या क्या है?
8- मदरसे में लागू पाठ्यक्रम क्या है?
9-  मदरसे की आय का स्रोत क्या है?
10- क्या इन मदरसों में पढ़ रहे छात्र छात्राएं किसी और शिक्षण संस्थान स्कूल में नामांकित हैं?
11–क्या किसी गैर सरकारी संस्था या समूह से मदरसे की संबद्ध है? अगर हां तो विवरण देना होगा.
12- अभियुक्ति

Exit mobile version