Amroha News : 2 छात्राओं पर फिदा हो गया ‘मस्साब’, कहा I love you फिर ‘इश्कबाज’ बोला ‘डॉर्लिंग तुम मुझे कुबूल’

अमरोहा में एक टीचर ने कक्षा 9 की 2 छात्राओं से प्रेम का इजहार कर दिया। टीचर ने शादी करने का प्रस्ताव रखा। परिवारवालों की शिकायत पर टीचर के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर।

लखनऊ ऑनलाइन डेस्क। उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां के मंडी धनौरा स्थित एक इंटर कॉलेज में दूसरे समुदाय के टीचर ने क्लास 9 की दो छात्राओं को बैडटच किया फिर इश्कबाज ने प्रेम का इजहार कर दिया। छात्राओं ने मस्साब की करतूत अपने परिवारवालों को बताई। जिसके बाद बजरंगदल के कार्यकर्ताओं के साथ वह कॉलेज पहुंचे और जमकर हंगामा किया। खुद को फंसता देख टीचर भागने का प्रयास किया, जिसे बजरंग दल और विहिप कार्यकर्ताओं ने दौड़कर पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिक्षक को हिरासत में लेते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है।

छात्रा की मां ने की शिकायत

अमरोह जनपद के मंडी धनौरा क्षेत्र में एक इंटर कॉलेज है। यहां पर संभल जिले के एचोंड़ा कम्बोह थाना क्षेत्र के नंदपुर बीटा गांव निवासी सहिद गणित पढ़ाता है। सहिद क्लास 9 का क्लास टीचर भी है। टीचर की भर्ती आयोग के जरिए हुई है। आरोप है कि टीचर ने कक्षा नौ की छात्रा के साथ 15 दिन पहले छेड़छाड़ की थी। बैडटच करने के अलावा टीचर ने छात्रा से प्रेम का इजहार किया। जिस पर छात्रा ने टीचर की करतूत अपने परिवारवालों को बताई। छात्रा की मां ने कॉलेज में आकर प्रिंसिपल से टीचर की शिकायत की पर कार्रवाई नहीं हुई।

आठ दिन बोला तुम मुझे ‘कुबूल’

छात्रा के परिवारवालों का आरोप है कि शिकायत के बाद कार्रवाई नहीं होने से टीचर ने रौब दिखना शुरू कर दिया। आठ दिन बाद उसने फिर से छात्रा के साथ छेड़छाड़ की। साथ ही शादी करने और उसके पढ़ाई का खर्च उठाने की बात कही। छात्रा की मां का आरोप है कि टीचर पढ़ाई के नाम पर बेटी के साथ बैडटच करता। मां का आरोप है कि टीचर ने बेटी से कहा कि तुम मुझे पसंद हो और मैं तुम्हें ‘कुबूल’ करता हूं। बस एक बार तुम भी मुझे ‘कबूल’ कर लो। छात्रा ने टीचर का विरोध किया तो उसने कहा कि अगर तुमने मेरी बात नहीं मानी तो इसका खामियाजा भुगतने के लिए तैयार रहो।

एक और छात्रा से किया प्यार का इजहार

इतना ही नहीं आरोपी शिक्षक ने एक और छात्रा से भी प्रेम का इजहार किया था। छात्रा ने पिता से शिक्षक की शिकायत की तो वह बुधवार को परिजन और बेटी के साथ कॉलेज पहुंचे और प्रधानाचार्य से शिक्षक की शिकायत की। टीचर की करतूत की जानकारी जब बजरंगदल-विहिप को हुई तो वह कॉलेज पहुंच गए। कार्यकर्ताओं ने प्रधानाचार्य कक्ष के बाहर जमकर हंगामा किया। उधर, आक्रोशित कार्यकर्ताओं को देखकर आरोपी शिक्षक कॉलेज में छिप गया।

पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने शिक्षक को कॉलेज में तलाश किया, लेकिन वह नहीं मिला। प्रधानाचार्य ने कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि शिक्षक को छुट्टी के बाद कार्यालय में बुलाया जाएगा। लेकिन टीचर स्कूल में ही छिपा था, जिसे बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने दौड़ कर पकड़ लिया। मामले की जानकारी मिलने पर प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पुलिस के साथ कॉलेज पहुंचे। पुलिस ने शिक्षक को कार्यकर्ताओं से छुड़ाकर हिरासत में ले लिया। पुलिस ने टीचर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

रातभर थाने में होता रहा हंगामा

पंद्रह दिन पहले छात्रा ने घर मां को शिक्षक के प्रेम का इजहार करने जानकारी दी। बेटी और मां ने पहले तो पिता को इसकी जानकारी नहीं दी। वहीं, शिक्षक ने दोबारा छात्रा से शादी करने की बात कही तो उसने अपने पिता को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद पीड़िता के पिता ने कॉलेज पहुंचकर प्रधानाचार्य से शिक्षक की शिकायत की। वहीं मामले पर देररात तक बजरंग दल और विहिप के कार्यकर्ता थाने में मौजूद रहे। पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस का कहना है कि पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है। दोषी को सख्त से सख्त सजा दिलवाई जाएगी।

Exit mobile version