अलीगढ़। वो कहते है ना कानून के हाथ बहुत लंबे होते है। आरोपी कितना भी शातिर क्यों ना हो उस तक पहुंच ही जाता है। चाहे वो दुनिया के किसी भी कोने में क्यों ना छिपा हो। ये बात आरपीएफ पुलिस ने एक बार फिर से साबित हो गई है। दरअसल कोलकाता से फरार हुए गैंगरेप के एक आरोपी को आरपीएफ पुलिस ने अलीगढ़ रेलवे स्टेशन से दबोच लिया है। जानकारी के मुताबिक उच्चअधिकारियों की सूचना पर अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ पुलिस ने कालका एक्सप्रेस की जनरल बोगी से गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम विनय है। जो कोलकाता से फरार था।वहीं अलीगढ़ आरपीएफ पुलिस ने बताया कि गैंग रेप के आरोपी विनय को दिल्ली पुलिस को हैंड ओवर कर दिया गया है।
फोटे के आधार की आरोपी की तलाश
इसी बीच आरपीएफ प्रभारी राजीव वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया उच्च अधिकारियों द्वारा एक सूचना प्राप्त हुई थी कि कालका मेल से एक गैंगरेप का आरोपी फरार हुआ है। जिसके बाद हम लोगों को उसका फोटो भी दिया गया था। उसी फोटे के आधार आरोपी की तलाश की गई। इस दौरान हम एक्सप्रेस ट्रेन की चेकिंग कर रहे थे। तबहि जनरल बोगी में हमे संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। जब हमने कालका मेल को चेक किया तो पीछे जनरल बोगी में एक व्यक्ति उसी फोटो जैसा मिला।
दिल्ली पुलिस को किया हैंड ओवर
शक के आधार पर शख्स को तफ्तीश के लिए उतारा गया। इसके बाद व्यक्ति से पूछताछ करने पर उसने स्वीकार किया कि उसका नाम विनय है। साथ ही उसने यह भी कबुल किया कि उसके खिलाफ गैंगरेप का मुकद्दमा दर्ज है। शख्स की पूरी तफ्तीश होने पर उसे पोस्ट पर लाया गया। जिसके बाद उच्च अधिकारियों के आदेशानुसार उसको नई दिल्ली हैंड ओवर किया गया। जहां से दिल्ली पुलिस आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद कोलकाता लेकर जाएगी।
ये भी पढ़े-जेल में बंद युवा कैदियों को ऐसे-ऐसे शानदार Tips देकर कारागार मंत्री ने अपराध छोड़ने के लिये किया तैयार