Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
छात्राओं के भविष्य के साथ प्रिंसिपल कर रही खिलवाड़, बच्चों से करवा रही अपनी सेवा

Mathura: छात्राओं के भविष्य के साथ प्रिंसिपल कर रही खिलवाड़, बच्चों से करवा रही अपनी सेवा

Mathura News: मथुरा जिले के फरह ब्लॉक के गांव हथियावली के प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने आने वाले छात्र छात्राओं से प्रधानाध्यापिका हैंडपम्प से पानी भरवाने से लेकर झाडू पोछा और मिड डे मिल के बर्तन तथा विद्यालय की सफाई करवाने की बात वहां पढ़ने वाले बच्चों ने बताई है। जिसका वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें छात्रा हैंडपम्प से पानी भर रही है। जब इस संबंध में मीडिया पहुंची तो पत्रकारों को एससी/एसटी एक्ट में फंसवाने की धमकी तक दे डाली है।

जहां गुरु को भगवान से भी ऊंचा दर्जा दिया गया है, वहां गुरु ही खुद अपने शिष्यों के भविष्य का दुश्मन बन कर बैठा है। दरअसल मामला मथुरा जनपद के फरह ब्लॉक के अंतर्गत गांव हथियावली के प्राथमिक विद्यालय का है, जहां शिक्षा लेने जाने वाले नाजुक कोमल देश के भविष्य को किताबी ज्ञान देना तो दूर उनको विद्यालय की प्रधानाध्यापका सीमा किताबी ज्ञान छोड़ झाड़ू पोछा, बर्तन सफाई आदि करवाती है। हद तो तब हुई जब विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे ने बताया कि हमारे विद्यालय की प्रधानाचार्य सीमा मैडम हमसे अकेले कमरे में ले जाकर पैर दबाती हैं और अपने सर की मालिश करवाती हैं। पढ़ाना लिखाना कुछ नहीं मैडम पूरे दिन फोन में लगी रहती हैं और हमने यह बात अपने घर वालों से कई बार बताई है और हमारे घर वाले जब आते हैं तो मैडम उनसे कहती है कि तुम चले जाओ नहीं तो तुम पर मैं छेड़छाड़ एससी-एसटी लगाकर थाने भिजवा दूंगी। मेरी ऊपर तक पहुंच है।

जब बच्चों द्वारा बर्तन साफ करने की वायरल वीडियो को देख पत्रकारों ने प्रधानाध्यापका सीमा से बच्चों के साथ हो रहे कृत्यों की जांच पड़ताल करनी चाही तो मैडम ने उन्हें भी झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी।

पत्रकार की खबर करने को लेकर प्रधानाध्यापिका सीमा ने पत्रकार के खिलाफ SC- ST Act का मुकद्दमा थाना फरह में कर दिया जब खबर करने गए मीडिया कर्मी पर मुकद्दमा दर्ज करा सकतीं है मैडम तो सोचो अभिभावकों व शिक्षा लेने गए छात्रों के साथ किस तरह से पेश आतीं होंगी प्रधानाध्यापिका।

Exit mobile version