UP News : छह दशक पूर्व निर्मित प्राथमिक स्वस्थ्य केन्द्र नौगढ़ को पूरी तरह ध्वस्त कर आधुनिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण किया जाएगा। शासन ने पीएचसी भवन के ध्वस्तीकरण का आदेश जारी कर दिया है। ध्वस्तीकरण के बाद नया अस्पताल बनाया जाएगा। इससे मुख्यालय वासियों को मेडिकल कॉलेज के अलावा एक अन्य अस्पताल में भी सुविधाएं मिल सकेंगी। नए अस्पताल के निर्माण से स्थानीय मेडिकल कॉलेज से सामान्य मरीजों का दबाव भी कम हो जाएगा।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ के अधिकांश भवन पुराने होने के कारण जर्जर हो गए हैं। मुख्य भवन को निष्प्रयोज्य घोषित किया जा चुका है। यहां के रोगियों को माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कालेज के चिकित्सालय में भर्ती करने की व्यवस्था की गई है। ध्वस्तीकरण के बाद नया अस्पताल बनाया जाएगा, जिसका डीपीआर स्वास्थ्य विभाग ने तैयार कराया है। शासन ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के रूप में नोडल अधिकारी के रूप में पीडब्लूडी को नामित किया गया है।
जर्जर अस्पताल से रहता था मरीजों को खतरा
साठ साल पुराने अस्पताल भवन में मरीजों की ठीक ठाक संख्या आती थी लेकिन जर्जर भवन होने से अक्सर हादसे का खतरा बना रहा था। क्षेत्र के लोगों ने कई बार प्रशासन से इस इमारत के मरम्मत या नई इमारत के निर्माण की मांग उठाई थी जिसे अब जाकर शासन की मंजूरी मिल गई है। जिलाधिकारी डॉ0 राजागणपति आर ने कहा कि नौगढ़ पीएचसी के जर्जर भवन के ध्वस्तीकरण की अनुमति मिल गई है।
खनन निधि के बजट से नौगढ़ पीएचसी के जर्जर अस्पताल को तोड़कर नया अस्पताल बनाया जाएगा। इसके लिए 19 लाख रुपये से अधिक बजट आरक्षित किया गया है, जबकि मलबे की नीलामी से मिली राशि को भी अस्पताल निर्माण में जोड़ा जाएगा।