Lalitpur News : उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले से एक बेहद हैरान करने वाला और समाज को सोचने पर मजबूर कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक परिवार ने अपनी 23 वर्षीय बेटी के प्रेमी संग भाग जाने के बाद उससे हर संबंध तोड़ते हुए उसे ‘मृत’ घोषित कर दिया। यही नहीं, बेटी की कथित “मृत्यु” की तारीख 30 जुलाई बताकर बाकायदा शोकपत्र छपवाए गए और रिश्तेदारों व समाज में बांटे भी गए।
मामला ललितपुर के मड़ावरा थाना क्षेत्र के एक कस्बे का है। यहां रहने वाले शीलचंद्र जैन की तीन बेटियां और एक बेटा है। उनकी दूसरी बेटी, सोनम जैन, 26 जुलाई को मोहल्ले के ही एक युवक के साथ घर से भाग गई थी। पहले तो परिवार ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी और बेटी की तलाश शुरू की गई। लेकिन 30 जुलाई को सोनम ने दिल्ली के आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली और सोशल मीडिया पर अपना विवाह प्रमाण पत्र भी साझा कर दिया।
भावनाओं के दबाव में बेटी को किया मृत घोषित
बेटी की यह शादी और उसका सार्वजनिक ऐलान परिवार के लिए गहरा सदमा बन गया। इससे आहत होकर परिजनों ने सोनम से सभी संबंध खत्म करने का निर्णय लिया और उसे सामाजिक रूप से ‘मृत’ घोषित कर दिया। 12 अगस्त को पूरे रीति-रिवाज के साथ बेटी की तेरहवीं का आयोजन किया गया, जिसमें 250 से अधिक लोग शामिल हुए।
यह भी पढ़ें : कनाडा में फायरिंग के बाद एक्शन में मुंबई पुलिस कपिल…
शोकसभा के दौरान कई लोगों ने युवाओं के बढ़ते प्रेम संबंधों और सामाजिक मूल्यों में हो रहे बदलावों पर चिंता जताई। कुछ ने ऐसे मामलों को रोकने के लिए बेटियों की ‘समय पर शादी’ की बात कही। इस पूरी घटना ने सोशल मीडिया पर खासी हलचल मचा दी है। लोग इसे एक असाधारण सामाजिक निर्णय बता रहे हैं—कुछ इसे परिवार की अस्मिता की रक्षा मानते हैं तो कुछ इसे भावनात्मक रूप से कठोर कदम बता रहे हैं।