वाराणसी में ज्ञानवापी के परिसर के सर्वे को लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट ने सर्वे को जारी रखने का फसला सुनाया था। जिसे लेकर अब मुसिलम पक्ष को लोगों ने सुप्रीम कोर्ट जाकर सर्वे पर रोक लगाने के लिए दरवाजा खटखटाया है। मुस्लिम पक्ष के ओर से अंजुमन इंतेजामिया मस्जिद सीमित ने सुप्रीम कोर्ट में वकील निजाम पाशा ने चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचुड़ के समक्ष जाकर ये मांग रखी है।
क्या बोले मुस्लिम पक्ष के लोग?
अंजुमन इंतेजामिया सीमित ने जस्टिस डीवाई चंद्रचुड़ के सामने जाकर सर्वे पर रोक लगाने की अपील करते हुए कहा कि हमने तत्काल विचार करने के बाद ईमेंल भी भेजा है। जिसे लेकर जस्चिस ने कहा कि इस पर विचार करके जल्द आदेश देंगें और कहा कि हिंदू पक्ष की तरफ से य़ाचिकाकर्ता राखी सिंह ने भी इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में कैविएट दाखिल किया है। वहीं आगे कहा कि इसे लेकर निचली अदालत की याचिकाकार्ता ने पक्ष बिना सुने मुस्लिम पक्ष की अपील पर कोई आदेश न देने की मांग की है।
हिंदू पक्ष की महिलाओँ ने दर्ज कराई थी याचिका
ज्ञानवापी पर हिंदू पक्ष की महिला श्रद्धालु रखी सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में मुस्लिम पक्ष की याचिका के खिलाफ सुनवाई की मांग की है। जिसे लेकर आज इलाहाबाद हाई कोर्ट ने सुनवाई करके फसला सुनाया है। इलाहाबाद कोर्ट ने इसे लेकर कहा कि एएसआई सर्वे से इमारत को कोई नुकसान नहीं होगा। न्याय हित में सर्वे कराया जाना जरूरी है।