दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर चिपयाना रेलवे ओवरब्रिज का काफी समय बाद इंतजार हुआ खत्म दौड़ने लगे वाहन मिलेगी अब जाम से निजात। इस ओवर ब्रिज के उद्घाटन की खासियत यह रही कि इसका उद्घाटन आज किसी वीआईपी ने नहीं बल्कि दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर 4 साल से काम कर रहे मजदूर शैलेंद्र द्वारा किया गया।
116 मीटर लंबे, 30 मीटर चौड़े इस पुल को तैयार करने में 2250 टन स्टील लगा है। इस ब्रिज को तैयार करने में कोंकण रेलवे की भी मदद ली गई। लॉड टेस्टिंग के बाद अब इस पुल को ट्रैफिक के लिए खोल दिया गया है।इस ब्रिज पर ट्रैफिक शुरू हो जाने के बाद अब दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर लालकुआ के पास लगने वाले जाम से निजात मिल गई है।वही जहां एक और इस एक्सप्रेसवे पर अब यातायात पूरी तरह सुचारू हो गया है तो वही अब टॉल की कीमतों में भी 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो जायेगी। जिसका सीधा असर वाहन चालकों की जेब पर पड़ेगा।
दिल्ली से मेरठ और हापुड़ जाने वालों को मिली राहत
आरओबी का निर्माण पूरा होने की वजह से अब दिल्ली से मेरठ और हापुड़ की तरफ जाने वाले वाहनों को हर रोज जाम से जूझना नही पड़ेगा। इस ओवरब्रिज के उद्घाटन होने से अब जाम से निजात मिलेगी। आरओबी खुलने के बाद टोल भी बढ़ेगा। इस संबंध में प्रस्ताव एनएचएआई की ओर से भेजा जा चुका हैं।