UP Toll Tax News: उत्तर प्रदेश में हाईवे से गुजरने वाले यात्रियों को अब अपनी जेब और ढीली करनी पड़ेगी। नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत के साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने टोल की दरों में बढ़ोतरी कर दी है। यह नई दरें 31 मार्च की मध्यरात्रि से यानी 1 अप्रैल से पूरे प्रदेश में लागू हो गई हैं। लखनऊ, अयोध्या, बहराइच समेत अन्य जिलों के टोल प्लाजा पर संशोधित दरों की सूची चस्पा कर दी गई है और टोल सिस्टम में भी इन्हें अपडेट कर दिया गया है।
टोल दरों में 5 से 55 रुपये तक की बढ़ोतरी
एनएचएआई के जारी आदेश के मुताबिक व्यावसायिक और अन्य वाहनों के लिए टोल टैक्स में 5 से 25 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है जबकि कुछ श्रेणियों में यह इजाफा 55 रुपये तक पहुंच गया है। रौनाही (तहसीनपुर) टोल प्लाजा पर सिंगल ट्रिप, राउंड ट्रिप और मासिक पास की दरों में संशोधन किया गया है। इस बढ़ोतरी का असर कारों से लेकर भारी वाहनों तक सभी श्रेणियों पर पड़ा है। एनएचएआई ने सर्कुलर जारी कर इसकी जानकारी दी है।
नई टोल दरों में कितना हुआ इजाफा?
रौनाही टोल प्लाजा पर नई दरों के मुताबिक कार/हल्के वाहन में सिंगल ट्रिप का शुल्क 120 रुपये से बढ़कर 125 रुपये और वापसी का 185 रुपये से 190 रुपये हो गया है। जिसमें 5 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। लाइट कॉमर्शियल व्हीकल में सिंगल ट्रिप का शुल्क 195 रुपये से 205 रुपये और वापसी का 295 रुपये से 305 रुपये हो गया है।
जिसमें 10 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। बस और ट्रक में सिंगल ट्रिप का शुल्क 415 रुपये से 430 रुपये और वापसी का 620 रुपये से 640 रुपये हो गया है। इसमें 20 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। 10 चक्का वाहन में सिंगल ट्रिप का शुल्क 450 रुपये से 465 रुपये और वापसी का 675 रुपये से 700 रुपये हो गया है। इसमें 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।
हेवी ट्रेलर/अन्य वाहन में सिंगल ट्रिप का शुल्क 650 रुपये से 670 रुपये और वापसी का 950 रुपये से 1005 रुपये हो गया है। इसमें 55 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। सबसे भारी वाहन में सिंगल ट्रिप का शुल्क 790 रुपये से 815 रुपये और वापसी का 1185 रुपये से 1225 रुपये हो गया है। जिसमें 40 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।
यह भी पढ़े: नवरात्रि के बीच बड़ी सौगात.. कमर्शियल LPG सिलेंडर हुआ सस्ता, दिल्ली से लेकर मुंबई घटे दाम
मासिक पास की दरों में भी बदलाव
रौनाही टोल प्लाजा के 20 किलोमीटर की परिधि में रहने वाले नॉन-कॉमर्शियल वाहन चालकों के लिए मासिक पास की सुविधा जारी रहेगी। पहले यह पास 340 रुपये में बनता था जो अब बढ़कर 350 रुपये कर दिया गया है। यह मामूली बढ़ोतरी स्थानीय यात्रियों को प्रभावित करेगी लेकिन नियमित यात्रियों के लिए यह पास अभी भी किफायती विकल्प रहेगा।
रोडवेज बसों के किराए पर भी असर
टोल दरों (UP Toll Tax News) में हुई इस बढ़ोतरी के साथ ही रोडवेज बसों के किराए में भी इजाफे की संभावना जताई जा रही है। टोल शुल्क बढ़ने से परिवहन लागत में वृद्धि होगी जिसका बोझ यात्रियों पर पड़ सकता है। खासकर लखनऊ-अयोध्या-बहराइच जैसे व्यस्त मार्गों पर इसका असर साफ दिखाई देगा।
पिछले साल भी बढ़ी थीं दरें
पिछले साल भी 1 अप्रैल से टोल दरों में संशोधन किया गया था। इस बार की बढ़ोतरी को एनएचएआई ने सड़क रखरखाव और बुनियादी ढांचे के विकास के लिए जरूरी बताया है। हालांकि यात्रियों और वाहन चालकों के बीच इस बढ़ोतरी को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। जहां कुछ लोग इसे बेहतर सड़क सुविधाओं के लिए जरूरी मान रहे हैं वहीं कई इसे लगातार बढ़ती लागत के रूप में देख रहे हैं।
आम यात्रियों पर क्या होगा असर?
यह टोल दरों में बढ़ोतरी न केवल आम यात्रियों बल्कि व्यावसायिक वाहन चालकों और परिवहन कंपनियों पर भी असर डालेगी। लखनऊ-अयोध्या-बहराइच जैसे मार्गों पर रोजाना हजारों वाहन गुजरते हैं और यह बढ़ोतरी इनके परिचालन खर्च को प्रभावित कर सकती है। अब देखना यह है कि इस बदलाव का असर यात्रियों और व्यवसायों पर कितना पड़ता है।